टीईटी पेपर लीक मामले के तार कहीं गोरखपुर से तो नहीं जुड़े, सरकार कराये जांच: अखिलेश यादव

झांसी। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में शिक्षक पात्रता भर्ती (टीईटी) परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले के तार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से जुड़े होने की आशंकाओं का हवाला देते हुये शुक्रवार को सरकार से इसकी गहन जांच कराने की मांग की है। अखिलेश ने यहां संवाददाता …

झांसी। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में शिक्षक पात्रता भर्ती (टीईटी) परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले के तार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से जुड़े होने की आशंकाओं का हवाला देते हुये शुक्रवार को सरकार से इसकी गहन जांच कराने की मांग की है। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस तरह जानकारी मिल रही है कि टीईटी परीक्षा के पेपर लीक का कोई संदिग्ध आरोपी गोरखपुर से भी पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि यदि यह जानकारी सही है तो ये गंभीर बात है और कम से कम मुख्यमंत्री योगी को अपने गृह जनपद से इस सनसनीखेज मामले के तार जुड़े होने की संजीदगी से जांच करानी चाहिये। बुंदेलखंड में सपा के प्रचार अभियान के अंतिम दिन अखिलेश ने यहां कहा कि पूरे बुंदेलखंड में विजय रथ यात्रा के दौरान जनता सहयोग और समर्थन बड़े पैमाने पर मिला है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बुंदेलखंड के हमीरपुर व जलौन में भी भरपूर समर्थन मिला था। उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड के लगभग हर जिले में कार्यक्रम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने विधानसभा

पढ़ें: सीएम योगी और अनुराग ठाकुर गोरखपुर में आज करेंगे दूरदर्शन के स्टेशन की शुरूआत

चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर वोट दिया, लेकिन यहां की जनता खाली हाथ रह गयी। सरकार ने बुंदेलखंड में खुशहाली के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जो काम पहले से चल रहे थे। उन्हें भी इस सरकार में बंद कर दिया गया है। अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग के लोग दुखी हुये हैं। इसलिये अब बुंदेलखंड में भाजपा को जनता जीरो पर पहुंचा देगी। उन्होंने कोरोना संकट की याद ताजा करते हुये कहा, “कोरोना काल जैसा संकट कभी नहीं आया। उस समय बुंदेलखंड की सीमा में भूखे प्यासे मजदूरों को अंदर नहीं आने दिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेबसी में लोग अपने घर पहुंच पाये थे। उस समय जब सरकार को मदद करनी थी तब गरीब मजदूरों को कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने सपा पर परिवारवादी होने के भाजपा के आरोप का जवाब देते हुये एक बार फिर कहा कि परिवार वालों का दुख परिवार वाले ही समझ सकते हैं। जिनके परिवार ही नहीं हैं वे क्या किसी का दुख समझेंगे। उन्होंने कहा, “चुनाव आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब झांसी वालों को मिसाइल का सपना दिखा रहे हैं। लेकिन अब झांसी के लोग भाजपा के झांसे में नहीं आयेंगे। इस सरकार ने अंग्रेजों से भी खराब व्यवहार किया। अब उसी सरकार को जनता वोट की ताकत से बेदखल करेगी। इसके साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसे हुये कहा कि अंग्रेजों की नीति थी ‘बांटो और राज करो’ मगर अब इस सरकार की नीति हो गयी है ‘मारो, डराओ और राज करो। अयोध्या और काशी के बाद मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण की बात कहने वाले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये अखिलेश ने कहा, “भगवान कृष्ण को हम सभी मानते हैं। मगर, यह भी सच है कि भगवान को वही याद करता है जो संकट और कष्ट में होता है।