MJPRU: बीएएमएस के छात्रों का अटका परिणाम, प्रवेश परीक्षा से रह जाएंगे वंचित

MJPRU: बीएएमएस के छात्रों का अटका परिणाम, प्रवेश परीक्षा से रह जाएंगे वंचित

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के बीएएमएस अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम परीक्षा के चार महीने बाद भी जारी नहीं हो सका। परिणाम जारी न होने से छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा। 

परिणाम जारी न होने की वजह विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी होना बताया जा रहा है। इसकी वजह से परिणाम तैयार नहीं हो पा रहा है। परेशान छात्र सोमवार को परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार से मिले और जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की।

छात्रों के मुताबिक एनसीआईएमएस के नए निर्देशों के अनुसार पीजी की प्रवेश परीक्षा देने के लिए एक वर्ष का चिकित्सीय प्रशिक्षण करना आवश्यक होता है। जो 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण होना चाहिए। इसी तरह मेडिकल ऑफिसर की सरकारी नौकरी के लिए भी प्रशिक्षण पूर्ण होना चाहिए। छात्रों ने जल्द परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग की है। इस दौरान अभिषेक सिंह सम्भल, प्रिया, मनीष, उमेश, अजय, सुधांशु, अंशिता, स्वाति, आजम मालिक मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: गृह मंत्री की जनसभा के लिए हार्टमन रामलीला मैदान देखने पहुंची एसपीजी