Bareilly News: डायरिया का प्रकोप, एक बेड पर भर्ती करने पड़ रहे दो-दो बच्चे

Bareilly News: डायरिया का प्रकोप, एक बेड पर भर्ती करने पड़ रहे दो-दो बच्चे

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में तेजी से बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में 26 बेड का बच्चा वार्ड मरीजों से फुल हो चुका है। आलम यह है कि एक -एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती कराना पड़ रहा है। 

सोमवार दोपहर 12 बजे तक 30 बच्चे भर्ती थे, इनमें डायरिया से 25 बच्चे अन्य बुखार से ग्रसित थे। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि बच्चे डायरिया की चपेट में अधिक आ रहे हैं, हालांकि अभी वार्ड में असुविधा की स्थिति नहीं है। लेकिन मरीज बढ़ने पर बेड बढ़ा दिए जाएंगे।

क्राइसिस वार्ड का लिया जायजा, दिशा-निर्देश
शासन के आदेश पर एडी हेल्थ डॉ. पुष्पा पंत ने सोमवार को जिला अस्पताल में लू की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए बनाए गए क्राइसिस वार्ड का निरीक्षण किया। फिलहाल यहां कोई मरीज भर्ती नहीं मिला। वार्ड में कूलर, पंखा समेत फ्रिज रखा था। उन्होंने एडीएसआईसी को मरीज भर्ती होने पर त्वरित और बेहतर इलाज देने संबंधी निर्देश दिए।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: डॉक्टरों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा, मैराथन से स्वस्थ रहने का संदेश