आज फिर ED दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी, नेशनल हेराल्ड केस में होगा सवाल-जवाब

आज फिर ED दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी, नेशनल हेराल्ड केस में होगा सवाल-जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंचे। पिछली पूछताछ में सोनिया के ईडी ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रही थीं। इधर, …

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंचे। पिछली पूछताछ में सोनिया के ईडी ने करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रही थीं। इधर, कांग्रेस ने सोनिया से पूछताछ को लेकर देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास ’10 जनपथ’ व कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। दरअसल, कांग्रेस ने इस समन के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करने की घोषणा की थी। सोनिया 21-जुलाई को भी ईडी के सामने पेश हुई थीं।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ED से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में प्लेकार्ड और काले बैलून लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद के भीतर और बाहर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली स्थि पार्टी मुख्यालय में सोमवार शाम कांग्रेस महासचिवों, पार्टी के प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस राजघाट पर ‘सत्याग्रह’ करना चाहती थी, लेकिन दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली तथा वहां धारा 144 लगा दी गई। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार हमें नहीं झुका सकती।’ कांग्रेस मुख्यालय पर भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रदर्शन करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था… BJP के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती। हमारी पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है। देश का हर नागरिक डरा हुआ है। बार-बार सोनिया जी को बुलाना… क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं।

बीजेपी ने सोनिया गांधी को घेरा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के बवाल पर निशाना साधा है। पात्रा ने कहा कि क्या सोनिया गांधी से पूछताछ नहीं होनी चाहिए? सत्याग्रह के नाम पर हर जगह ट्रैफिक रोकने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध की जरूरत नहीं है बल्कि कन्फेशन की जरूरत है। ये 5 हजार करोड़ का गबन है। अभी स्वीकर करने की जरूत है कि किस प्रकार से इसका पूरा का पूरा षडयंत्र रचा गया था। यंग इंडिया कंपनी के माध्यम से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी ने यंग कपनी बनाकर इसका गबन किया।

ये भी पढ़ें : शिवसेना के बागी नेता ‘सड़े पत्तों’ की तरह, जिन्हें गिर ही जाना चाहिए : उद्धव

ताजा समाचार

हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत