बंगाली नेता ने भी ठोकी ताल, भाजपा नेतृत्व से उठाई मांग

बंगाली नेता ने भी ठोकी ताल, भाजपा नेतृत्व से उठाई मांग

रुद्रपुर, अमृत विचार: निकाय चुनाव सीटों की घोषणा होते ही जहां नेताओं ने अपनी दावेदारी करनी शुरू कर दी है। वहीं बंगाली महासभा के अध्यक्ष ने भी अपनी दावेदारी करते हुए भाजपा नेतृत्व से टिकट देने का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि बिना पद के रहते हुए बंगाली समुदाय की कई मुद्दों को पूर्ण करवाया है। 


 बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते बंगाली महासभा के अध्यक्ष राकेश साहा ने बताया कि बंगाली समुदाय की चार प्रमुख मांगें रही हैं। जिसमें बंगाली समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का मुद्दा लगभग पूर्ण होने जा रहा है। पूर्वी पाकिस्तानी शब्दों का हटाया गया, हरिचंद गुरुचंद अनुदान कोष को प्रारंभ करने का मुद्दा हो या फिर बंग भवन निर्माण का मुद्दा। उसे महासभा ने पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा उठाए मुद्दों के आधार पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बंग भवन निर्माण के लिए 60 लाख की स्वीकृत कर दिए हैं और विधायक के साथ मिलकर स्थान चिन्हित किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले बंग भवन के बाद समुदाय से जुड़ी हर संस्कृति का कार्यक्रम होगा। अपनी दावेदारी ठोकते हुए बताया कि बिना पद लाभ के उन्होंने भाजपा में अपनी सक्रियता निभाई है। ऐसे में 16 साल बाद रुद्रपुर नगर निगम की सीट सामान्य हुई है, जबकि निगम इलाके में बंगाली समाज की संख्या भी अत्यधिक है। इस बार बंगाली समाज भी चाहता है कि निकाय चुनाव में बंगाली समाज का नेता ही नेतृत्व करे। उन्होंने भाजपा नेतृत्व से टिकट देने का मुद्दा उठाया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री शिवकुमार राय, इकाई अध्यक्ष गणेश सरकार, विशाल सील, अमलेंदु ढाली, अपूर्व विश्वास, महेश राय, विनोद हल्दार, संजय चक्रवर्ती, गोपी बनर्जी, विजय विश्वास, नरेश विश्वास, तरुण गाइन आदि मौजूद रहे।