शाहजहांपुर: चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर, शांति से हुई जुमे की नमाज

शाहजहांपुर: चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर, शांति से हुई जुमे की नमाज

अमृत विचार, शाहजहांपुर। शहर में जुमे की नमाज से पहले ही एसपी व डीएम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में जाकर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। जिसका असर शुक्रवार को जुमे की नमाज में देखने को मिला। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा की …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। शहर में जुमे की नमाज से पहले ही एसपी व डीएम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में जाकर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। जिसका असर शुक्रवार को जुमे की नमाज में देखने को मिला। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढक़र अपने घर चले गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जुमे की नमाज पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इस बार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। शुक्रवार को एसपी एस आनंद व डीएम उमेश प्रताप सिंह ने जामा मस्जिद, ईदगाह आदि मस्जिदों पर पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसपी एस आनंद ने बताया कि लगातार धर्मगुरुओं से सवांद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा।

डीएम-एसपी ने शहर की जामा मस्जिद, सराय काइयां मस्जिद, अजीजगंज, रोशनगंज मस्जिद, टाउन हाल मस्जिद इत्यादि सभी प्रमुख मस्जिदों में गश्त कर सदभाव, भाईचारा बनाए रखने व शांतिपूर्ण नमाज में सहयोग की अपील की।

बता दें कि कानपुर बवाल के बाद प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था। जिसके चलते जुमे की नमाज को लेकर शहर में पुलिस पूरे दिन अलर्ट पर रही। अलग-अलग थाना क्षेत्र स्थित मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। मस्जिद में हजारों लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान एसपी एस आनंद व डीएम उमेश प्रताप सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी शहर में भ्रमण पर रहे। पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए हर स्थिति पर नजर बनाए रखी।

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन