शाहजहांपुर: सिंग्नल लाइट पर कैसे करें निगरानी, होमगार्डों को दी गई जानकारी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभी तक हमें लड़ाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। सिंग्लन लाइट पर जो नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सीसीटीवी कैमरे ही काफी है। निमय तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। सिंग्लन लाइट पर किस तरह की निगरानी करनी है। किन-किन बातों का …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभी तक हमें लड़ाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। सिंग्लन लाइट पर जो नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सीसीटीवी कैमरे ही काफी है। निमय तोड़ने वालों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। सिंग्लन लाइट पर किस तरह की निगरानी करनी है। किन-किन बातों का ध्यान देना है। लोगों को क्या बताना है और किस पर ज्यादा फोकस करना आदि बिंदुओं की 100 से अधिक होमगार्डो को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। टाउन हाल में स्थित जिला सूचना कार्यालय के पास होमगार्डो को सिंग्लन की लाल, पीली और हरी लाइटों के नियमों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
बताया कि सिंग्लन पर जो जेब्रा लाइन होती है वह पैदल निकलने वालों के लिए है। लेकिन यहां ट्रायल के दौरान देखने को मिल रहा है कि रेड लाइट जलने पर अधिकांश वाहन जेब्रा लाइन पर खड़े हो जाते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर अब कोई वाहन जेब्रा लाइन पर खड़ा होगा उसका यातायात उलघंन्न के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे में लोगों केा बताए कि रेड लाइन होने पर स्टाफ लाइन से पहले वाहन रोके। यातायात प्रभारी ने होमगार्डों से कहा कि सभी सिंग्लनों पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पूरे दिन की निगरानी उस कैमरे से की जाती है। जो नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ स्वत ही कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि कैमरों से होमगार्डो की निगरानी की जाएगी। वह कैसे ड्यूटी करते हैं। अगर ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कहा भी जिन-जिन होमगार्डो की ड्यूटी रेट लाइट पर है वह गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी समझे। रेड लाइन पर किसी से विवाद करने की जरूरत नहीं है।
अगर कोई उलझने का प्रयास करता है तो कंट्रोलरूम को तत्काल सूचना दें। ड्यूटी करने वाले सभी लोग कंट्रोलरूम से जुड़े होंगे। यातायात प्रभारी ने कहा प्रशिक्षण में बताए गए सभी बिंदुओं को अच्छी तरह से समझे। अगर कहीं पर कोई असमंजस की स्थिति है, तो वह पूछे ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: बाइकों की भिड़ंत में चाचा की मौत, भतीजा घायल