विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने को कल देहरादून में एकजुट होंगे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ गई है। भाजपा, कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आठ नवंबर को देहरादून में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। देहरादून रवाना होने से पूर्व …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ गई है। भाजपा, कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आठ नवंबर को देहरादून में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है।
देहरादून रवाना होने से पूर्व अमृत विचार से बातचीत में सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जिले भर से आए आवेदनों पर मंथन किया जाएगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में 70 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस के बजाय समाजवादी पार्टी से उम्मीद लगाए है। पार्टी सभी विधानसभाओं में मजबूत दावेदार उतारेगी। बैठक में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी समेत सभी जिलों के जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।