रामपुर: स्कूलों में स्वच्छता रखने पर शिक्षक हुए सम्मानित

रामपुर: स्कूलों में स्वच्छता रखने पर शिक्षक हुए सम्मानित

रामपुर, अमृत विचार। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डा. नन्द किशोर कलाल ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत विद्यालयों में जल प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ-सफाई में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करने पर जनपद के पांच ग्राम प्रधान एवं पांच शिक्षकों, बेसिक शिक्षा विभाग के 19 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों और …

रामपुर, अमृत विचार। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डा. नन्द किशोर कलाल ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत विद्यालयों में जल प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ-सफाई में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करने पर जनपद के पांच ग्राम प्रधान एवं पांच शिक्षकों, बेसिक शिक्षा विभाग के 19 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों और 15 माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पुरस्कृत किया गया।

विकास भवन में शुक्रवार की अपराह्न 3:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालयों द्वारा साफ-सफाई एवं स्वच्छता का स्टेटस आनलाइन अपडेट किया गया था, जिसका जनपदीय कमेटी द्वारा सत्यापन किया गया तथा सत्यापन रिपोर्ट प्रदेश स्तर पर प्रेषित की गई थी। कमेटी की रिपोर्ट एवं आनलाइन अपडेट के आधार पर चयन की कार्यवाही की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अगले वर्ष इतने आवेदन आना चाहिए कि चयन करने में भी बेस्ट प्रैक्टिस करनी पड़े। स्वच्छता का बच्चों के शरीर और मानसिक विकास पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। चयनित स्कूलों की बेस्ट प्रैक्टिस का डाटा तैयार कर सभी से साझा करें ताकि, व्यापक स्तर पर सकारात्मक माहौल विकसित हो और बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिले। इस अवसर जिला विकास अधिकारी एके मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह एवं जिला पंचायतराज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

यह शिक्षक हुए सम्मानित
पुरस्कृत होने वालों में राजकीय खुर्शीद इंटर कालेज की सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जमाल फातिमा, कंपोजिट विद्यालय की शालिनी रावत, हरकेश सिंह, बिनिश जमाल, रामवीर सिंह, साधना विश्नाई, अरविंद कुमार, फौजिया बेगम, सुमति चौहान,गयासउद्दीन, चंद्रपाल सिंह, खूबचंद सिंह,निशा रानी सक्सेना, रंजना पाल, सुनील, वारिस नबी, अवंतिका गुप्ता, सफदर नबी, रचना चतुर्वेदी, बलराम सिंह, रामवीर सिंह, हरद्वारी सिंह, अरविंद कुमार गौतम, बलराम सिंह, फायजा अहमद, नफासत अल, अनिल कुमार, संगीता रानी, फौजिया बेगम, लक्ष्मी यादव, प्रमोद कुमार और लक्ष्मी यादव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : फ्री एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ पर नजीबाबाद आएंगे सुनील शेट्टी