हल्द्वानी: पहाड़ों में बारिश, हल्द्वानी में बादल छाने से तापमान गिरा

हल्द्वानी: पहाड़ों में बारिश, हल्द्वानी में बादल छाने से तापमान गिरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में बारिश होने के साथ ही मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। इस वजह से हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में तापमान में कमी आई है। लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। 

बुधवार को हल्द्वानी में हल्के बादल छाए थे। दोपहर के समय भी बादल छाए रहे। पूरे दिन धूप नहीं निकल पाई। पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से हल्द्वानी में गर्म हवाओं से भी राहत मिली। दिन के समय विगत दिनों की अपेक्षा गर्मी कम रही। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान विगत दिनों की अपेक्षा छह से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा है। यही नहीं पहाड़ों में भी चढ़ रहे तापमान से राहत मिली है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि यहां दो दिन पहले अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था।

कुमाऊं मंडल में बारिश का अलर्ट जारी
कुमाऊं मंडल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश शुरू हो गई है। मंगलवार और बुधवार को डीडीहाट में 15 मिमी और धारचूला में 6 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 मई तक बारिश का दौर रहेगा। आठ से 12 मई तक कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है। नैनीताल जिले में 11 और 12 मई को तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।

ताजा समाचार

अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला: मंगलवार आधी रात तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक
लखनऊ: सदर तहसील में भाजपा नेता पर हमला, पिस्टल की बट से फोड़ा सिर, साथी को भी पीटा
विकासनगर लूटकांड: एक लाख के इनामी ने जौनपुर कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य की तलाश जारी
महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन, मां जगतजननी से की प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना
Ram Navami 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीलंका: 1996 की विश्व विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जयसूर्या ने कहा- ‘आपने दिल जीत लिया सर!'