राष्ट्र उत्थान में अधिवक्ताओं की भूमिका अमूल्य: प्रशांत सिंह अटल

राष्ट्र उत्थान में अधिवक्ताओं की भूमिका अमूल्य: प्रशांत सिंह अटल

बहराइच, अमृत विचार। भारतीय लोकतंत्र में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय को लेकर जैन धर्मशाला सखैयापुरा में अधिवक्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य स्थाई अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ सचिव बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह 'अटल' एवं  विशिष्ट अतिथि राज्य विधि अधिकारी ओंकारनाथ निषाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार आर्या ने किया।कार्यक्रम का संयोजन अरविंद सिंह सेंगर ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सचिव प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ता समाज का अमूल्य योगदान रहा है। अधिवक्ता हमेशा राष्ट्र के उत्थान के लिए अग्रसर भूमिका में रहा है वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में अधिवक्ताओं के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। 

उन्होंने अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि वह शतप्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करें। जिससे देश हित में कार्य करने वाली सरकार की  बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता  हित के लिए व्यापक कार्य किया गया है, पहले केवल 60 वर्ष आयु  तक के अधिवक्ताओं की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए प्रदान किए जाते थे अब उसकी आयु बढ़ाकर 70 वर्ष कर दी गई है। सरकार द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि की धनराशि 200 करोड़ से बढ़कर 500 करोड रुपए कर दिया गया है। वर्ष 2018 से अब तक 2757 अधिवक्ता बन्धु के आश्रितों को 127 करोड़ 81 लाख 50 हज़ार का भुगतान किया गया है। गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा के महत्व एवं विधि छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दृष्टिगत प्रयागराज में 387 करोड रुपए की लागत से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि जो अधिवक्ताओं को 30 वर्ष की वकालत पूरा करने पर मिलता है, प्रदेश सरकार द्वारा उसकी धनराशि 25 नवंबर 2021 को 300 प्रतिशत से अधिक बढ़कर डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया गया है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि राज्य विधि अधिकारी ओंकारनाथ निषाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद आर्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन अरविंद सिंह सेंगर एवं आलोक पाठक ने किया। 

कार्यक्रम में किसान संघ के प्रदेश मंत्री हरि बहादुर सिंह, सह विभाग संघचालक कृष्णानंद शुक्ल, जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, डॉ गोविंद शेखर ,वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व विधायक राम अचल सिंह सेंगर, रामगोपाल सिंह, सांवली प्रसाद शुक्ला, सूबेदार मिश्रा, सुरेंद्र सिंह जगदंबा बख्श सिंह, विजय कुमार पाठक,मोहन मुरारी गौड़, मनीष श्रीवास्तव ,राकेश सिंह, नरेंद्र कुमार शुक्ला ,अजय कुमार शर्मा, राजेश सिंह कसेरा, राकेश प्रताप सिंह, मनोज सिंह,उमेश मिश्रा, अतुल गौड़, अनिल मिश्रा, राकेश नाथ त्रिपाठी ,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राकेश कश्यप, विमलेंद्र शुक्ला, ओंकार सिंह, प्रमोद सिंह ,राजन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -Video: कार्यकर्ताओं में जोश भर गए Amit shah, बोले-पाकिस्तानी एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं राहुल, इंडी गठबंधन सरकार बनी तो राम मंदिर...