Farrukhabad: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में दिग्गज नेताओं का घोर अपमान, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव जल्द ले सकते बड़ा फैसला

फर्रुखाबाद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में दिग्गज सपा नेताओं का घोर अपमान

Farrukhabad: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में दिग्गज नेताओं का घोर अपमान, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव जल्द ले सकते बड़ा फैसला

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने बुधवार को दिग्गज समाजवादियों को घोर अपमान का सामना  करना पड़ा। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह और मंसूरी की वजह से इन दिग्गज समाजवादियों को मंच पर जगह नहीं दी गई। जिससे आशंका लगाई जा रही है कि दिग्गज सपा नेता कल तक कोई बड़ा फैसला ले सकते है।

जिस समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क्रिश्चियन कंपाउंड में सपा उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उस समय दिग्गज सपा नेता पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव मोहम्मद यूनुस अंसारी मंच के आसपास भटकते नजर आए। 

यही नहीं पुराने समाजवादी पार्टी के धुरंधर नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय अनवार खान के पुत्र अनवर जमाल को भी मंच पर जगह नहीं दी गई। मुन्ना यादव, मनविंदर यादव का घोर अपमान हुआ। बताते है कि अहमद अंसारी पड़ोसी जिला कन्नौज के गुरसहायगंज के रहने वाले पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी की सिफारिश पर मंच पर पहुंच गए। लेकिन भारी संख्या में दिग्गज सपा नेताओं को मंच पर पहुंचना दिवा स्वप्न साबित हो गया। 

बताया गया कि मुस्लिम आबादी पर 80 फीसदी कमांड रखने वाले मोहम्मद यूनुस अंसारी कल तक कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस अपमान की वजह से वह पार्टी से पूरी तरह से भिन्न हो गए हैं। जानकारी करने पर मोहम्मद यूनिस अंसारी ने बताया की तमाम छूट भैया नेता मंच पर मौजूद रहे और दिग्गज सपा नेताओं को मंच नहीं दिया गया। यह सरासर उनका अपमान है।

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी पर बरसे, बोले- इस बार इंडिया गठबंधन तय करेगा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा