CM भगवंत मान ने बताया- अब तक कितनी जमीन नाजायज कब्जे से छुड़ाकर पंचायत और वन विभाग को दी

CM भगवंत मान ने बताया- अब तक कितनी जमीन नाजायज कब्जे से छुड़ाकर पंचायत और वन विभाग को दी

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि पंजाब में हजारों एकड़ ऐसी ज़मीन हैं जिस पर कुछ राजनीतिक लोगों ने या उनके रिश्तेदारों ने कब्जा किया हुआ है। हमने 1 मई से इन ज़मीनों को छुड़ाने की मुहिम शुरू की है। हमने कल शिवालिक की पहाड़ियों की जड़ों से 2828 एकड़ …

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि पंजाब में हजारों एकड़ ऐसी ज़मीन हैं जिस पर कुछ राजनीतिक लोगों ने या उनके रिश्तेदारों ने कब्जा किया हुआ है।

हमने 1 मई से इन ज़मीनों को छुड़ाने की मुहिम शुरू की है। हमने कल शिवालिक की पहाड़ियों की जड़ों से 2828 एकड़ पंचायत ज़मीन मुक्त कराई है।

सीएम मान ने बताया कि अब तक 9053 एकड़ ज़मीन नाजायज कब्जे से छुड़ाकर पंचायत और वन विभाग को दी है। हमने जो ज़मीन छुड़ाई है उसमें संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के बेटे, दामाद और कैप्टन अमरिंदर सिंह के खास मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के बेटे के नाम ज़मीन रही है। इस पर जांच चल रही है कि कैसे पंचायत की ज़मीन इनके नाम हुई।

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को एक्शन में नजर आए। सीएम ने मोहाली में जमीन पर से अवैध कब्जा छुड़ाने के लिए खुद लाव लश्कर के साथ पहुंचे। सीएम ने चंडीगढ से सटे मुल्लांपुर में 2828 एकड़ जमीन को कब्जामुक्त करवाया। इस जमीन की कीमत लगभग 300 करोड़ है।

सीएम ने कहा कि इस जमीन में से 250 एकड़ मैदानी है, जबकि शेष जमीन पहाड़ी क्षेत्र में है। सीएम मान के पहुंचते ही कब्जा की गई जमीन पर लगे गेटों को तोड़ दिया गया और उन पर सरकार प्रापर्टी का बोर्ड लगा दिया गया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस जमीन पर 15 रसूखदार लोगों ने कब्जा किया था। इनमें सिमरनजीत सिंह मान के बेटे का नाम भी शामिल है। उनके नाम पर 125 एकड़ जमीन थी। इसे छुड़ा दिया गया है। इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी गुरप्रीत कांगड़ से भी जमीन छुड़वाई गई।

ये भी पढ़ें : देश में जन-जन तक न्याय की अंतिम मील तक पहुंच … आज भी एक बहुत बड़ी चुनौती : किरेन रिजिजू