बरेली: कार सवार बदमाशों ने की पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

बरेली: कार सवार बदमाशों ने की पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। यूपी के जनपद बरेली में कार सवार बदमाशों ने गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे कार पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मीरगंज में अमर फिलिंग स्टेशन पर चोरी करने आए बदमाशों ने टोकने पर पंप मैनेजर पर फायर झोंक दिया, …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के जनपद बरेली में कार सवार बदमाशों ने गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे कार पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मीरगंज में अमर फिलिंग स्टेशन पर चोरी करने आए बदमाशों ने टोकने पर पंप मैनेजर पर फायर झोंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस उन्हें उपचार के निजी अस्पताल में लाई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि थाना मीरगंज पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

38 वर्षीय सुनील पुत्र गंगा राम नवदिया मिल्क रामपुर निवासी मीरगंज में अमर फिलिंग स्टेशन पर मैनेजर थे। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पंप के सामने चार-पाँच बदमाशों ने उनकी कार रोकी और वहां खड़े ट्रक से तेल निकालने लगे। इस बीच सुनील ने उन्हें देख लिया और बदमाशों को आवाज दी। तभी बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को लगी हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का पता लगते ही एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे  और परिजनों को ढांढस बंधाया।

पुलिस के अनुसार मृतक सुनील रामपुर नवदिया का रहने वाला था। जो पेट्रोल पंप पर काम करता था। इधर सुनील की मौत की सूचना मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है। घटना के बाद से सुनील के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस घटना से पेट्रोल पंप कर्मी सहित अन्य लोग भी दहशत में है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के खुलासे को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। कार में सवार आए बदमाशों की गाड़ी की पहचान कर बदमाशों की तलाश की जाएगी।

इससे पहले भी हो चुकी हैं पेट्रोल पंप पर वारदात
पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया आए दिन पेट्रोल पंप इस तरह की घटनाएं होती रहतीं हैं। कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । इससे पहले गाड़ियों से बैटरी चोरी हो गई थी। अगर समय रहते पुलिस इस पर ध्यान दे देती आज यह घटना नहीं होती।

4 वर्ष पूर्व भी हुई थी लूट की घटना
पेट्रोल पंप मालिक चिराग मलिक ने बताया कि रात्रि के दौरान वाहन चालक अपने वाहन को पंप पर खड़ा करके आराम करते हैं। इससे पहले भी डीजल चुराने वाले गैंग ने कई बार यहां खड़ी गाड़ियों से ट्रक चुराया था। सक्रियता दिखाते हुए पेट्रोल पंप मैनेजर सुनील कुमार व अन्य दो साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने उनको रोका और उन्होंने गोली मार दी। पेट्रोल पंप मालिक चिराग मलिक ने यह भी बताया कि विगत 4 वर्ष पूर्व इसी पंप से कैश की लूट हुई थी। ट्रक की दूसरी साइड घटना को अंजाम दिया गया है जो कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई है। बाकी कार आने और जाने की घटना जरूर सीसीटीवी में कैद हुई होगी।

क्या बोले एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल?
कुछ लोग सड़क पर खड़े ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे। इस बीच पेट्रोल पंप मैनेजर सुनील अपने दो सहयोगियों के साथ सड़क पर पहुँच गए। चोरों को रोकने पर उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।घटना के।खुलासे को लेकर पुलिस टीम लगा दी गई है।

 

ये भी पढ़ें : BJP को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों ने भी मन बना लिया…