मुरादाबाद : सरकार ने बढ़ाया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का दायरा
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के मासिक लक्ष्य में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है। अब हर माह 1386 के बजाय 1663 गर्भवती योजना से लाभान्वित होंगी। अब हर महीने 1386 की जगह 1663 महिलाएं होंगी लाभान्वित जिले में योजना के तहत पंजीकरण का 80 फीसदी लक्ष्य पूर्ण योजना के तहत …
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के मासिक लक्ष्य में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है। अब हर माह 1386 के बजाय 1663 गर्भवती योजना से लाभान्वित होंगी।
- अब हर महीने 1386 की जगह 1663 महिलाएं होंगी लाभान्वित
- जिले में योजना के तहत पंजीकरण का 80 फीसदी लक्ष्य पूर्ण
- योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार के लिए तीन किस्तों में मिलते हैं 5000 रुपये
ठाकुरद्वारा ब्लॉक में हर महीने 134, मूंढ़ापाण्डे में 135, डिलारी में 143, कुंदरकी में 197, भोजपुर में 141, ताजपुर ग्रामीण में 128, बिलारी में 161, मुरादाबाद शहर में 472 और छजलैट में 152 गर्भवती योजना का लाभ उठा पाएंगी। इसके अलावा जनवरी 2017 से लेकर जून 2022 तक योजना का 80 फीसदी लक्ष्य भी पूरा हो गया है। विभाग की ओर से 92288 के अनुपात में 73579 गर्भवती का पंजीकरण कराया जा चुका है। सरकार द्वारा 64,165 लाभार्थियों के खाते में योजना का पैसा भेजा जा चुका है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति यादव ने बताया कि जुलाई 2020 के बाद नया आवेदन करने वाली जिन लाभार्थी महिलाओं के तीसरी किस्त के फार्म नहीं भरे गए हैं। वह जल्द ही आवेदन कर दें। विभाग की ओर से 29 व 30 जुलाई को सीएमओ कार्यालय में कैंप भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लाभार्थी सीधे आवश्यक दस्तावेज लाकर तीसरी किस्त का फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा अन्य संशोधन जैसे बैंक खाता, नंबर अपडेट कराना आदि के लिए विभाग आ सकते हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि शहर से 1010, कुंदरकी से 862, छजलैट से 650 और ठाकुरद्वारा से 629 फार्म तीसरी किस्त के लिए नहीं भरे गए हैं। उन्होंने आवेदनकर्ताओं से अपील की है कि आशा, एएनएम के जरिए या सीएमओ कार्यालय मुरादाबाद में आकर तीसरी किस्त का फार्म भरवा लें। यदि लाभार्थी बच्चे के जन्म से 365 दिनों के अंदर तीसरी किस्त के लिए आवेदन नहीं करता है तो समय सीमा समाप्ति के बाद आवेदन नहीं किया जा सकता है और ऐसी लाभार्थी योजना की तीसरी किस्त का लाभ नही ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- अमृत विचार स्थापना दिवस पर एक्टर मुकेश जे भारती और प्रोड्यूसर मंजु भारती ने सीएम धामी के साथ की शिरकत