मुरादाबाद: बाइक सवारों ने साइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत

छात्र की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

मुरादाबाद: बाइक सवारों ने साइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवारों ने साइकिल से जा रहे छात्र व उसके मौसेरे भाई को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने छात्र अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर मृतक परिजनों में कोहराम मच गया।

मुरादाबाद के थाना मझोला के मोहल्ला खुशहालपुर निवासी अमन (21) पुत्र मलखान सिंह मंगलवार को गांव किशनपुर गांधी निवासी अपने मौसा विजयपाल सिंह के घर आया था। दोपहर में अमन मौसेरे भाई शुभम और शिवा के साथ साइकिल से वोबद वाला गांव स्थित ट्रेलर की दुकान पर गया था। शाम को जब वह वापस आ रहे थे उसी समय बाइक सवार किशनपुर गावड़ी निवासी पूरन सिंह पुत्र रामपाल सिंह, सुभाष पुत्र लेखराज सिंह ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं परम सिंह व सुभाष सूचना मिलते ही मृतक के मौसी के परिजन व रिश्तेदार भी अस्पताल में पहुंचे। घटना में उसका मौसेरा भाई शिव मामूली घायल हुआ जबकि बाइक सवार पूरन सिंह व सुभाष सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर बड़े भाई निशांत, तनु, माता प्रवेश देवी, मौसी आदि का रो-रोकर बुरा हाल था।