मुरादाबाद: कुएं की खुदाई को पहुंची टीम, दोनों पक्ष मौजूद...खुदाई के दौरान दिखी लोगों में खुशी की लहर 

मुरादाबाद: कुएं की खुदाई को पहुंची टीम, दोनों पक्ष मौजूद...खुदाई के दौरान दिखी लोगों में खुशी की लहर 

पाकबड़ा, अमृत विचार। रतनपुर कला गांव में कुए की खुदाई के लिए बुधवार की सुबह को एसडीएम की अगुवाई में एक टीम पहुंची। टीम ने जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू की। खुदाई की सूचना पर दोनों पक्ष के लोग वहां पर पहुंच गए। भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। यह सब देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स वहां पर तैनात रखी। जैसे ही कुएं की खुदाई शुरू हुई दीवार दिखने पर एक पक्ष खुशी से उछल पड़ा। सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।  

पिछले महीने की 24 तारीख को एसडीएम को पत्र दिया गया था कि काफी प्राचीन कुआं है। जिसको पूर्व प्रधान की सहमति पर बंद कर दिया गया था। रतनपुर कला के लोग पटे हुए कुएँ को खुदवाने के एसडीएम बिलारी के पास पहुंचे थे। सभी लोगों ने कुएँ का जीर्णोद्धार कराने के लिए मांग की थी। एसडीएम ने तहसीलदार, वीडियो एवं पुलिस को कुआं खुदवान के लिए टीम गठित करने के लिए कहा था।  

प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में काफी प्राचीन समय का शिव मंदिर है। इसके पास ही एक पानी पीने का कुआं है। इस कुएं की पूजा भी की जाती है। शादी विवाह में वह अन्य प्रोग्राम में पूजन होता चला आ रहा था। इस कुएं को पूर्व प्रधान मोहम्मद रफीक हुसैन अंसारी द्वारा अपने कार्यकाल में पटवा दिया गया था। ग्राम वासी हिंदू समाज के लोग धार्मिक प्रोग्राम में पूजन करने के लिए अधिक परेशान हैं। 

ऐसी स्थिति में सामाजिक धार्मिक कुआं का खुदान कराकर सुरक्षित करने की गुहार लगाई थी। जिस पर एसडीएम बिलारी ने आदेशित किया कि तहसीलदार की अध्यक्षता में कुंदरकी बीडियो एवं थाना प्रभारी पाकबड़ा की संयुक्त टीम गठित कराई जाए। इसके बाद बुधवार को एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह, सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी विनोद कुमार, तहसीलदार कुंदरकी ब्लॉक के वीडियो, दोनों पक्ष के लोग, ग्राम प्रधान नजाकत अली और भारी संख्या में गांव वासी बुधवार की सुबह को ही कुए की खुदाई की सूचना पर पहुंच गए थे।

जैसे ही मशीन से कुएं की खुदाई शुरू हुई। इसकी दीवारें शुरू हो गई। सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।. इसके बाद कुएं की पूरी सफाई कराकर कुए की चारों ओर से दीवारें कराई गई। इस अवसर पर राजीव ठाकुर, सोनू शर्मा, नगवेद्र सिंह, रविंद्र पाल सिंह, शिवकुमार, वीरपाल सिंह, ध्यान पाल सिंह भारी संख्या में आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : 'संविधान गौरव अभियान महत्वपूर्ण, इसे उत्सव के रूप में मना रही भाजपा' 

ताजा समाचार

Bareilly: युवकों पर फायरिंग, दो थानों की पहुंची पुलिस, क्षेत्र में दहशत का माहौल
हरदोई: एसएचओ साण्डी छोटेलाल को मिली हरपालपुर की जिम्मेदारी, एसपी ने 1 इंस्पेक्टर और 8 एसआई का किया तबादला
Kanpur के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
Sitapur News: गांव में घुसे बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा, फायरिंग में एक बदमाश की मौत, ग्रामीण गंभीर
लखनऊ होटल हत्याकांड: बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना, मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
Bareilly: गोशाला में गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा! अब चुल्हरा में पड़े मिले 5 गायों के शव, हंगामा