मुरादाबाद : नलकूप लगवाने को चुने गए दो स्थानों पर जमीन को लेकर फंसा पेंच

मुरादाबाद : नलकूप लगवाने को चुने गए दो स्थानों पर जमीन को लेकर फंसा पेंच

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने में एक झटका लगा है। पांच स्थानों पर नलकूप लगाने के लिए चिन्हित की जा रही जमीन पर दो स्थानों में पेंच फंस गया है। करुला व लाइनपार में चिन्हित जमीन पर निगम के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी अपना दावा कर रहे हैं। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने में एक झटका लगा है। पांच स्थानों पर नलकूप लगाने के लिए चिन्हित की जा रही जमीन पर दो स्थानों में पेंच फंस गया है। करुला व लाइनपार में चिन्हित जमीन पर निगम के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी अपना दावा कर रहे हैं। उनका तर्क है कि यह जमीन उनके कागजों पर भी दर्ज है। लिहाजा मामला सुलझाने के लिए प्रकरण को मंडलायुक्त के पास भेज दिया गया है।

महानगर की पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हर साल नगर निगम करोड़ों रुपया खर्च करता है। इसके बाद भी 70 वार्डों वाले इस महानगर में कई इलाकों के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। कहीं पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है तो कहीं पर गंदा व रेतीला पानी आ रहा है। जिसकी वजह है सड़कों की खोदाई के दौरान अक्सर टूटने वाली जर्जर पाइप लाइन।

महानगर की जलकल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पिछले दिनों कवायद शुरू हुई थी। करीब दस करोड़ की लागत से नए नलकूप के साथ ही जर्जर पाइप लाइनों को बदलना है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो करुला, बरबालान, आजादनगर, गांधी पार्क और खुशहालपुर में नए नलकूप लगने हैं। जमीन का चयन भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि करुला व लाइनपार खुशहालपुर में जमीन को लेकर एक पेंच फंस गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार इन दोनों स्थानों पर जो जमीन चिन्हित की गई है, उस पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी अपना दावा कर रहे हैं। उनके कहना है कि यह जमीन राजस्व विभाग के कागजों पर भी दर्ज है। लिहाजा इस मामले को मंडलायुक्त के पास भेज दिया गया है। उनके निर्णय के बाद अगली पहल की जाएगी।

जलकल व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जाएंगे। जमीन को लेकर दो स्थानों पर पेंच फंसा है। निस्तारण के लिए मंडलायुक्त को पत्र भेजा गया है। – अशोक कुमार, जेई जलकल विभाग