ध्वनि प्रदूषण के रडार पर मुरादाबाद, दक्षिण एशिया के शहरों में दूसरे स्थान पर

आशुतोष मिश्र,अमृत विचार। वायु प्रदूषण का स्थायी शहर मुरादाबाद अब ध्वनि प्रदूषण के रडार पर है। रविवार को यूनाइटेड नेशंस एनवायरामेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) की रिपोर्ट में दुनिया के 61 ध्वनि प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है, जिसमें मुरादाबाद शहर दूसरे स्थान पर है। यह रिपोर्ट जारी होने के बाद शहर फिर चर्चा में है। …
आशुतोष मिश्र,अमृत विचार। वायु प्रदूषण का स्थायी शहर मुरादाबाद अब ध्वनि प्रदूषण के रडार पर है। रविवार को यूनाइटेड नेशंस एनवायरामेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) की रिपोर्ट में दुनिया के 61 ध्वनि प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है, जिसमें मुरादाबाद शहर दूसरे स्थान पर है। यह रिपोर्ट जारी होने के बाद शहर फिर चर्चा में है। जबकि, स्थानीय स्तर पर विभाग इससे सहमत नहीं है। उधर, शोधार्थी और जानकार इस पर अपना-अपना तर्क दे रहे हैं।
रिपोर्ट का दावा है कि पड़ताल में मुरादाबाद की अधिकतम ध्वनि प्रदूषण 114 डेसिबल पायी गयी है। रिपोर्ट में दक्षिण एशिया के कुल 61 शहरों के ध्वनि स्तर का उल्लेख है। इस सूची में बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहले स्थान पर है, जिसका अंक 119 डेसिबल (सर्वाधिक) पाया गया है। ढाका और मुरादाबाद के बाद तीसरे स्थान पर105 डेसिबल के साथ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है। दक्षिण एशिया के देश भारत के पांच शहर क्रमश: यूपी का मुरादाबाद, पश्चिम बंगाल का कोलकाता (89) और आसनसोल (89), राजस्थान की राजधानी जयपुर (84) और देश की राजधानी दिल्ली (83) का भी नाम शामिल है। चिकित्सा विज्ञानियों का कहना है कि 70 अंक से अधिक ध्वनि तरंग सेहत के लिए खतरनाक होती है। जबकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 1999 की गाइडलाइन में रिहायशी इलाकों में बेहतर स्थिति के लिए 55 डेसिबल की सिफारिश की थी।
सेहत के लिए नुकसानदायक है तेज ध्वनि
ट्रैफिक और वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए इसकी सीमा 70 डेसिबल निर्धारित की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल यूनाइटेड नेशंस एनवायरामेंट प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंगर एंडरसन की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि यह उच्च गुणवत्ता वाला ध्वनि नींद पर बुरा असर डालकर मानव सेहत को नुकसान पहुंचाता है। इससे कई जानवरों की प्रजातियों के सुनने की क्षमता भी प्रभावित होती है। उधर, पुलिस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस ने साल 2021 में ध्वनि प्रदूषण के 14, 000 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें शादियों में 10 बजे के बाद बजने वाले तेज आवाज वाले उपकरणों और वाद्य यंत्रों से जुड़ी हैं।
दुनिया के टॉप टेन शहर
श्रेणी शहर देश ध्वनि स्तर
1. ढाका बंग्लादेश 119
2. मुरादाबाद यूपी भारत 114
3. इस्लामाबाद पाकिस्तान 105
4. राजशाही बंग्लादेश 103
5. हो ची मिन्ह सिटी वियतनाम 103
6. इबादान नाइजीरिया 101
7. कुपांडोल नेपाल 100
8. अल्जीरियर्स अल्जीरिया 100
9. बैंकॉक थाइलैंड 99
10. न्यू यार्क यूएसए 95
विभाग प्रदूषण के विविध वर्ग की जांच कराता है। यूएनईपी की इस रिपोर्ट से विभाग सहमत नहीं है। शहर के किस हिस्से से और कब रिपोर्ट तैयार हुई है इसे वह एजेंसी ही बता सकती है। शहर के चार क्षेत्र क्रमश: जिला अस्पताल (शांत), बुद्धि विहार (आवासीय), बुध बाजार (वाणिज्यिक) और लाकड़ी फाजलपुर (औद्योगिक) की रिपोर्ट (अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022) से यह दावा खंडित हो रहा है। मुरादाबाद में दिन के समय की औसत ध्वनि तीव्रता 67.2 और रात में 61.0 पायी गयी है।-अजय मिश्र, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड