मुरादाबाद : डीएम-एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, बंदियों की सुनी समस्या

मुरादाबाद : डीएम-एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, बंदियों की सुनी समस्या

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश की सभी जिलों का निरीक्षण किया गया। डीएम और एसएसपी ने भी मुरादाबाद जिला कारागार की व्यवस्था देखी और बंदियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मुरादाबाद जिला कारागार की साफ-सफाई की तारीफ भी की। शनिवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने …

मुरादाबाद,अमृत विचार। शासन के निर्देश पर शनिवार को प्रदेश की सभी जिलों का निरीक्षण किया गया। डीएम और एसएसपी ने भी मुरादाबाद जिला कारागार की व्यवस्था देखी और बंदियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मुरादाबाद जिला कारागार की साफ-सफाई की तारीफ भी की। शनिवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने मुरादाबाद जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने बंदियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए पेयजल के लिए घड़ों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बंदियों को गर्मी से बचाने के लिए पूरे दिन बैरक बंद करने के निर्देश दिए। ताकि बंदी अधिकतर समय अपनी बैरकों में ही रहे। कहा कि जिन बंदियों की न्यायालयों में तारीख नहीं लगी है उनकी डेट लगवाएं, ताकि बंदियों को न्याय मिल सके। डीएम, एसएसपी ने भीषण गर्मी में बंदियों कोर्ट से जल्दी से जेल लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें अधिक समय तक कोर्ट में न रहना पड़े। जेल की सफाई देखकर दोनों अधिकारी संतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने इसकी तारीफ की।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जिला कारागार में 25 बैरक हैं। हर बैरक में पहले से ही पेयजल के पांच-पांच घड़े उपलब्ध हैं। यदि बंदी मांग करते हैं तो घड़ों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा व जेलर मृत्युंजय पांडे रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : युवक ने फंदे से लटककर की खुदकुशी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा