मुरादाबाद : प्रेम प्रसंग में टेलर के सीने में चाकू घोंप कर हत्या, कातिल की तलाश में जुटी कटघर पुलिस

मुरादाबाद : प्रेम प्रसंग में टेलर के सीने में चाकू घोंप कर हत्या, कातिल की तलाश में जुटी कटघर पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में रविवार को एक युवक को सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना कटघर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम वंडर लैंड ओवर ब्रिज के ठीक नीचे की है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे घात लगाकर वारदात तब अंजाम दी गई, जब टेलर अपनी शाप से …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में रविवार को एक युवक को सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना कटघर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम वंडर लैंड ओवर ब्रिज के ठीक नीचे की है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे घात लगाकर वारदात तब अंजाम दी गई, जब टेलर अपनी शाप से वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। कातिल की तलाश में छापेमारी हो रही है।

कटघर सीओ अनूप कुमार के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि रामपुर रोड स्थित प्रेम वंडर लैंट के सामने ओवर ब्रिज के नीचे सीने में चाकू घोंप कर एक युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहां कटघर थाना क्षेत्र के बरबाला मजरा निवासी 23 वर्षीय सालिम खून से लथपथ मिला। पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा। युवक को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पूछताछ में मृतक के पिता बाबू ने बताया कि उसका पुत्र क्लार्क इन होटल के समीप एक टेलर की शाप पर सिलाई का काम करता था। काम खत्म होने के बाद वह पैदल वापस घर लौट रहा था। युवक ओवर ब्रिज के नीचे दाहिनी तरफ पहुंचा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे कातिल ने नुकीले हथियार से उसके सीने पर हमला बोल दिया। छानबीन में पता चला कि मछली बेचने वाले शकील नाम के एक युवक की पत्नी से मृतक का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शकीन ने पूर्व में कई बार सालिम को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों को संदेह है कि सालिम की हत्या शकील ने की है। तहरीर के आधार पर शकील के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साइबर ठगी का बाजार गरम, इंस्पेक्टर समेत दो के खाते हो गए नरम