मुरादाबाद : रेल लाइन दोहरीकरण के चलते निरस्त रहेंगी 10 ट्रेनें, 21 जून से तीन जुलाई तक चलेगा कार्य

मुरादाबाद, अमत विचार। लखनऊ रेल मंडल में होने वाले रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने ट्रेनें निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को मैसेज के माध्यम से दी है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने …
मुरादाबाद, अमत विचार। लखनऊ रेल मंडल में होने वाले रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने ट्रेनें निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को मैसेज के माध्यम से दी है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल में खेतासराय, मेहरावां व महगावा स्टेशन के मध्य बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखंड पर 24 जून से तीन जुलाई तक रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य शुरू कराया जा रहा है। जिसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन संख्या कहा से कहा तक कब तक निरस्त
- 13009 हावड़ा-ऋषिकेश 21 जून- दो जुलाई
- 13010 ऋषिकेश-हावड़ा 23 जून- चार जुलाई
- 18103 टाटानगर-अमृतसर 22 -27 जून
- 18104 अमृतसर-टाटानगर 24-29 जून
- 15115 छपरा-दिल्ली 25 जून- दो जुलाई
- 15116 दिल्ली-छपरा 26 जून- तीन जुलाई
- 14017 रक्सोल-आनंद विहार 23-30 जून
- 14018 आनंद विहार-रक्सोल 22-29 जून
- 14235 वाराणसी-बरेली 24 जून- दो जुलाई
- 14236 बरेली-वाराणसी 25 जून- तीन
बदले मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें
रेल लाइन दोहरीकरण के चलते रेलवे ने जहां 10 ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीं ट्रेन संख्या 15935 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 24 जून से एक जुलाई तक मार्ग बदलकर लखनऊ से अयोध्या कैंट व अकबरपुर की जगह लखनऊ से प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शहर को ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार