मथुरा: कान्हा का जन्मोत्सव मनाने आए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लगे भंडारे

मथुरा: कान्हा का जन्मोत्सव मनाने आए श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लगे भंडारे

मथुरा, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु मथुरा पहुंचे। मथुरा में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान ब्रजवासियों ने रखा। शहर के अंदर जगह-जगह पर भंडारे लगाए गए ताकि कोई भी श्रद्धालु भूखा न रहे। कान्हा के जन्मदिन पर उपवास …

मथुरा, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु मथुरा पहुंचे। मथुरा में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान ब्रजवासियों ने रखा। शहर के अंदर जगह-जगह पर भंडारे लगाए गए ताकि कोई भी श्रद्धालु भूखा न रहे। कान्हा के जन्मदिन पर उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी उपवास सामग्री वाले भंडारे लगाए गए।

शहर का नया एवं पुराना बस स्टैंड, मथुरा जंक्शन स्टेशन, मथुरा छावनी, होलीगेट, आर्य समाज रोड, डीगगेट, भरतपुरगेट, मसानी आदि स्थानों पर दर्जनों की संख्या में भंडारे लगाए गए। जसवंत सिंह भदौरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मथुरा जंक्शन पर भंडारा लगाया। यहां प्रसाद पाने वालों की भीड लगी हुई थी। ग्रुप के मयंक भदौरिया ने बताया कि वह बचपन से ही भंडारा लगा हुआ देख रहे हैं।

ग्रुप के सुशील भदौरिया ने बताया कि पिछले 15-16 साल से भंडारा लगाया जा रहा है। मथुरा जंक्शन के पास भंडारा लगाने का उन्हें काफी फायदा होता है। कान्हा का जन्मदिन मनाने को आए भूखे प्यासे श्रद्धालुओं को जंक्शन से बाहर निकलते ही भोजन मिल जाता है वह आशीर्वाद देते हुए आगे बढते हैं। दूसरी ओर नगर निगम के सफाईकर्मियों की ड्यूटी भी भंडारा स्थल के पास लगाई गई है। वैसे तो श्रद्धालु भंडारा स्थल पर गंदगी नहीं करते हैं, यजि थोड़ी बहुत गंदगी हो भी जाती है तो उसे तुरंत ही सफाई कर्मी साफ कर रहे हैं। नगर निगम की व्यवस्थाओं की तारीफ श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी करते दिखे।

ये भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, दम घुटने से दो भक्तों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती