लखनऊ: 13 जिला होमगार्ड्स कमांडेंट का स्थानान्तरण…जानें, कौन कहां गया

लखनऊ: 13 जिला होमगार्ड्स कमांडेंट का स्थानान्तरण…जानें, कौन कहां गया

लखनऊ। उत्तर होमगार्ड्स विभाग में गुरुवार देर रात 13 जिला कमांडेंट अधिकारियों का तबादला किया गया। होमगार्ड्स मुख्यालय की ओर से स्थानान्तरित जिला कमाण्डेन्ट को गैर जनपदों में नई जिम्मदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में जिला कमाण्डेन्ट धीरेन्द्र नाथ सिंह को आजमगढ़ से फतेहगढ़, तेज प्रकाश को सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, विजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर …

लखनऊ। उत्तर होमगार्ड्स विभाग में गुरुवार देर रात 13 जिला कमांडेंट अधिकारियों का तबादला किया गया। होमगार्ड्स मुख्यालय की ओर से स्थानान्तरित जिला कमाण्डेन्ट को गैर जनपदों में नई जिम्मदारी सौंपी गई है।

इसी कड़ी में जिला कमाण्डेन्ट धीरेन्द्र नाथ सिंह को आजमगढ़ से फतेहगढ़, तेज प्रकाश को सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, विजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह को फतेहगढ़ से मथुरा, राघवेन्द्र शुक्ल को हरदोई से अयोध्या, चंदन सिंह को कन्नौज से गाजीपुर, विनोद कुमार द्विवेदी को सीतापुर से कौशाम्बी, विनोद कुमार शाक्य को जालौन से एटा, दिनेश ढींगरा को देवरिया से सीतापुर, मनोज कुमार प्रथम को उन्नाव से अम्बेडकरनगर तथा मनीष दुबे को अमरोहा से सोनभद्र स्थानान्तरित किया गया है।

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के साथ दबिश दे रहें होमगार्ड…जानें पूरा मामला