लखनऊ : दांव पर लगी थीं घरों की खुशियां पुलिस ने घरौंदा बचाया….जानें क्या है मामला

तालकटोरा पुलिस ने जुआ अड्डा पर छापेमारी मार 20 युवकों को किया गिरफ्तार एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने कई जुआरियों को पकड़ा, दांव पर लगी थी घरों की खुशियां लखनऊ। अदब, नजाकत, नफासत और तहजीब के लिए मशहूर राजधानी लखनऊ को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। लेकिन इसकी फिजा में लोग अपने घरों …
- तालकटोरा पुलिस ने जुआ अड्डा पर छापेमारी मार 20 युवकों को किया गिरफ्तार
- एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने कई जुआरियों को पकड़ा, दांव पर लगी थी घरों की खुशियां
लखनऊ। अदब, नजाकत, नफासत और तहजीब के लिए मशहूर राजधानी लखनऊ को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। लेकिन इसकी फिजा में लोग अपने घरों की खुशियों को दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। दबंगों की सरपस्ती में राजधानी में खुलेआम जुआ अड्डे संचालित हो रहे हैं। हैरत की बात यह है सार्वजनिक तौर छोटी-छोटी खुशियों को दांव पर लगाने वाले जुआरियों के जेहन में पुलिस का खौफ नहीं हैं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म लगातार जुआ अड्डा संचालित होने की सूचनाएं वायरल भी हो रही हैं। इन सबके बीच पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रही है लेकिन वह नाकाफी सी है।
दबंगों की सरपस्ती पर चल रहा जुआ अड्डा
बता दें कि राजधानी में दबंगों की सरपस्ती पर जुआ अड्डा पनपने लगा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई तो कर रही है लेकिन वो कार्रवाई महज खानापूर्ति है। बताते चलें कि जुआ अड्डा संचालन के पीछे रूपयों का एक बड़ा खेल है। जुआरियों के खेल में कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस भी लिप्तृ है। बीते दिनों आलाधिकारियों ने लखनऊ पुलिस के एक सिपाही को सस्पेंड किया था। सिपाही पर जुआरियों से वसूली करने का आरोप था। इससे पूर्व गत अप्रैल माह में हुसैनगंज में भी जुआ अड्डा की लड़ाई में पुलिस की संलिप्तता की बात सामने आई थी।
हाल ही में पकड़े गए जुए अड्डे
दिनांक थाना क्षेत्र गिरफ्तार
26 जुलाई तालकटोरा 20
14 जुलाई नगराम 04
13 जून कृष्णा नगर 13
26 मई पीजीआई 19
12 मार्च नगराम 11
17 फरवरी अलीगंज 14
बता दें कि राजधानी में सीमावर्ती क्षेत्रों में जुआ का काला कारोबार फैला हुआ है। बीते छह महीने में नगराम, ठाकुरगंज, निगोहा, पीजीआई, मोहनलालगंज, मड़ियांव, गुडम्बा समेत तालकटोरा थानाक्षेत्र में जुआरियों को दावं लगाते गिरफ्तार किया है। हाल ही में नगराम पुलिस ने बड़े पैमाने पर दांव लगा रहे जुआरियों को गिरफ्तार कर इस खेल का पर्दाफाश किया था। तो वहीं पीजीआई में भी दो माह पूर्व भी एक बड़े जुआ अड्डा गिरोह के सरगना समेत 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
तालकटोरा में जुआ खेलते 20 गिरफ्तार
तालकटोरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए मंगलवार देर रात सेंट जेम्स मिशन स्कूल की बाउंड्री वॉल के पीछे सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौक पर 02 लाख 02 हजार 750 रुपए नगद, 21 मोबाइल और कई जुआ पर्चियां बरामद की गईं। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रिकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल राजपूत, रंजीत रावत, हिमांशु अग्रवाल, पीरू, आशीष लोधी, इकराम, रियासत अली, विकसित कुमार, अमरदीप गुप्ता, नरेश राठौर, मिथुन सक्सेना, मनोज कुमार, अमित कुमार सिंह, जतिन शुक्ला, सौरभ जायसवाल, नंद किशोर, राजकिशोर, नफीस अहमद, वसीम और भोली उर्फ करन छोड़ानी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- बहराइच: अंतर्जनपदीय जुआ के अड्डे पर एसओजी और पुलिस टीम का छापा, 12 गिरफ्तार