Bareilly: अपना शहर कितना साफ ?  दिल्ली की टीम 10 दिनों तक परखेगी 

Bareilly: अपना शहर कितना साफ ?  दिल्ली की टीम 10 दिनों तक परखेगी 

बरेली, अमृत विचार। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए किए गए प्रयासों की परख करने के लिए केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी आ सकती है। टीम पांच से दस दिनों तक रहेगी। टीम को दिल्ली से लोकेशन दी जाएगी और मौके की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर टीम आनलाइन फोटो अपलोड करेगी। इसी आधार पर अंक दिए जाएंगे।

नगर निगम ने इस बार बरेली को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में नंबर वन और देश में टॉप 20 शहरों में शामिल करने के लिए योजना बनाई है। केंद्रीय टीम यहां सफाई, सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, विभिन्न प्लांट्स का भी निरीक्षण करेगी। इसको लेकर दिन रात सफाई पर जोर दिया जा रहा है। ताकि सड़क पर कचरा न मिले नहीं तो नंबर कटेंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए वाल पेंटिंगऔर प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि टीम कभी आ सकती है। प्रयास है कि बरेली का नाम इस बार सबसे ऊपर हाे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। सभी अधिकारी शाम छह बजे तक वार्डों में मौजूद रहेंगे।