कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जे के बाद गरजा बुलडोजर; पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई

कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जे के बाद गरजा बुलडोजर; पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में साइबर थाने की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा करने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर शुक्रवार सुबह सचेंडी पुलिस ने कार्रवाई की। सचेंडी पुलिस ने संबंधित विभाग के साथ मिलकर आरोपियों के कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई से ठीक एक दिन पहले सचेंड़ी थाने के एक दरोगा ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।  

सचेंडी थाने में तैनात दरोगा अजीत सिंह के अनुसार आकाशदीप कोल्ड स्टोरेज के पास गाटा संख्या 706 में 0.350 हेक्टेयर जमीन राजस्व विभाग ने साइबर पुलिस थाने के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए आवंटित की थी। दरोगा ने बताया कि वह देर रात गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि साइबर थाने की भूमि पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री निर्माण करा दिया गया है।

पूछताछ करने पर जानकारी मिली की नौबस्ता निवासी अभिषेक मिश्र, राजेश दीक्षित, विपिन तिवारी, मनोज तोमर ने जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया है। जिसके बाद दरोगा ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को देते हुए सचेंडी थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध कब्जे को ध्वस्त कराया गया। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह विष्ट ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी...प्यार भरी बातों में फंसा था आर्डिनेंस फैक्ट्री का अफसर

ताजा समाचार

जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 
मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग
दिल्ली ने जीता रोमांचक मैच, आशुतोष शर्मा की पारी लखनऊ पर पड़ी भारी, एक विकेट से हराया
केजीएमयू: शताब्दी भवन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत