ट्विटर के बाद अब बिका नीली चिड़िया वाला Logo, जानें क्या रहा दाम

 ट्विटर के बाद अब बिका नीली चिड़िया वाला Logo, जानें क्या रहा दाम

Twitter's blue bird logo sold: लंबे समय कर ट्विटर (Twitter) पर उड़ने वाली नीली चिड़िया अब किसी और की हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को जब से एलन मस्क ने टेकओवर किया है। उसके बाद इसमें काफी कुछ बदल गया है। सबसे पहले तो इसका नाम बदला और एक्स (X) हो गया। अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पर लगी नीली चिड़िया वाले आइकॉनिक Logo की अब बोली लग चुकी है। 

नीली चिड़िया को बोली में 34 हजार 375 डॉलर यानी भारतीय रुपए में करीब 30 लाख रुपये में नीलाम किया गया है। नीलामी करने वाली कंपनी के पीआर (PR) ने इसकी पुष्टि की है। करीब 254 किलो वजन वाले, 12 फीट लंबे और 9 फीट चौड़े इस नीली चिड़िया को खरीदने वाले खरीददार की पहचान नहीं बताई गई है।

हालांकि, जिस बोली में नीली चिड़िया की नीलामी हुई है। उसमें एपल-1 कंप्यूटर (Apple-1 computer) की करीब 3.22 करोड़ रुपये (3.75 लाख डॉलर), स्टील जॉब्स (Steels Jobs) की तरफ से साइन किए गए एपल के एक चेक की करीब 96.3 लाख रुपये (1,12,054 डॉलर) में नीलामी की गई। वहीं पहली जेनरेशन का चार जीबी आईफोन, जो कि पूरी तरह से सील्ड पैक था, उसे 87 हजार 514 डॉलर में बेचा गया। भले ही अब ये नीली चिड़िया माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स का हिस्सा न हो, लेकिन सोशल मीडिया में जिस तरह से Apple या Nike की पहचान उसका लोगो बन गया है। उसी तरह से एक्स की पहचान भी ये नीली चिड़िया है। 

आपको बता दें कि साल 2022 में एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को करीब 3368 अरब रुपये यानी की 44 बिलियन डॉलर में खरीद का एलान किया था। डील होने के बाद उस वक्त एलन मस्क ने कहा था कि लोकतंत्र के सुचारु रुप से चलने के लिए फ्री स्पीच का होना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट नए फीचर्स और एनहैंसमेंट के साथ मार्केट में आए और अपनी एक जगह बनाए। 

यह भी पढ़ेः IPL 2025: लखनऊ में इन चार मेट्रों स्टेशन से खरीदें आईपीएल की टिकट, मिल सकता है खिलाड़ियों से मिलने का मौका, जानें कैसे