Kanpur: अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी...प्यार भरी बातों में फंसा था आर्डिनेंस फैक्ट्री का अफसर
2.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री से गिरफ्तार किए गए प्रोडक्शन डिवीजन में जूनियर वर्क्स मैनेजर रहे कुमार विकास ने एटीएस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं। एटीएस के सूत्रों के अनुसार कुमार विकास ने बताया कि नेहा शर्मा आईएसआई एजेंट है, यह जानकारी उसको थी। इसके बाद भी वह आर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं देता रहा। एटीएस ने उसके फेसबुक और अकाउंट की डिटेल निकाली है।
जनवरी 2025 को फेसबुक आईडी के मैसेंजर पर एजेंट नेहा शर्मा ने कुमार विकास को हाय का मैसेज भेजा। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एजेंट नेहा ने खुद को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड मुंबई में कार्यरत बताया। इसी दौरान एजेंट ने व्हाट्सएप नंबर दिया जिसके बाद कुमार विकास ने भी अपना नंबर शेयर किया। इस नंबर को उसने मोन्टू शर्मा के नाम से सेव किया था ताकि किसी को कोई शक न हो।
इसी बातचीत के दौरान फैक्ट्री के फोटो, गोपनीय डाक्यूमेंट व फैक्ट्री में बनने वाले गोला बारूद के फोटोज व्हाट्सएप पर शेयर किए। जो बातें ओर फोटो वह भेजता उसे डिलीट भी कर देता था। एटीएस ने नेहा की फोटो और सभी गोपनीय सूचनाएं मोबाइल की गैलरी से बरामद कर ली हैं। बरामद दस्तावेजों में कर्मचारियों की अटेंडेंट शीट की फोटो, आर्डिनेंस फैक्ट्री की मशीनों के फोटो, प्रोडक्शन संबंधी चार्ट, गोला बारूद के शैल की फोटो आदि शामिल हैं।
उसने एटीएस को बताया कि नेहा ज्यदातर वाइस कॉल करती थी कभी कदार वीडियो कॉल से बात होती थी। एटीएस के सूत्रों के अनुसार आर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविन्द्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद नेहा के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को डिलीट कर दिया था। एटीएस ने पूछा कि आर्डिनेंस फैक्ट्री एक प्रतिबंधित व प्रतिषेध स्थान है।
इस पर कुमार विकास ने कहा कि सब जानते हैं। इसकी जानकारी भर्ती के दौरान समय-समय पर दी जाती है। कुमार विकास ने पूछताछ में एटीएस को बताया कि नेहा ने बताया था कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करती है। अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी।
यह सुनकर घबरा गया था पर बाद में उसकी प्यार मोहब्बत की बातों में फंसकर सूचनाएं साझा की। गैलरी से तीन फोटो दिखाकर उसने एटीएस को बताया कि यही फोटो शेयर की हैं। एटीएस को अभी और लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिस पर उनके साथ एजेसियां लगी हुई हैं।