Video: चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की दबंगई, बच्चे को मारा डंडा, हुआ बवाल
3.png)
लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे के हाथ पर डंडा मारने के बाद हंगामे का वीडियो सामने आ रह है।
जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे को डंडा मारा गया। इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता भड़क गए और पुलिसकर्मी से बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी को चप्पल की पिटाई की, जिस पर पुलिसकर्मी ने भड़क गया और उसने महिला को धक्का मार दिया, लेकिन महिला भी पीछे नहीं हटी और लगातार दो-चार चप्पल और जड़ दीं।
https://twitter.com/Mohamma78970708/status/1902724685797921041
झगड़े को रोकने के लिए जब एक महिला पुलिसकर्मी बीच-बचाव के लिए आगे आई तो आरोपी पुलिसकर्मी ने उनपर भी बरस गए और उन्हें भी धक्का मार दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत था।
यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ेः IPL 2025: BCCI ने प्लेयर्स को दिया बड़ा तोहफा, पहली बार मिलेगी मैच फीस
Disclaimer: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।