पीलीभीत: 48 करोड़ से मिलेगा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, 110 किलोमीटर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन

पीलीभीत: 48 करोड़ से मिलेगा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, 110 किलोमीटर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन

पीलीभीत, अमृत विचार: शहरवासियों के सामने शुद्ध पेयजल का संकट जल्द दूर होगा। इसके लिए जल निगम की ओर से एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न मोहल्लों में पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। दो नलकूप भी बनाए जाएंगे।

इसके बाद समस्त घरों का सर्वे कराके पानी की लाइन के कनेक्शन देने का काम भी किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 48 करोड़ का बजट स्वीकृति किया गया है। अब जल निगम की ओर से 35 करोड़ की लागत से टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

बता दें कि वर्ष 2018 में अमृत योजना 1.0 के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य स्वीकृत हुआ था। जिसके लिए शासन से 36 करोड़ का बजट मिला था। 63 किलोमीटर पाइप लाइन के अलावा नगर पालिका, मीना बाजार और वाटर वर्क्स में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया, लेकिन जल निगम की कार्यदायी संस्था ने सांठगांठ के चलते काम आधा अधूरा करके छोड़ दिया था। आलम यह है कि कहीं पाइप लाइन डाली गई, तो वहां मरम्मत नहीं कराई। वहीं पाइप लाइन ही नहीं डाली गई थी।

कई वार्डों में अभी भी पानी की लाइन नहीं बिछी है। इस वजह से लोगों के घरों के नल में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे छूटे हुए इलाकों में पानी की लाइन चालू करने के लिए शासन को अमृत 2.0 योजना चालू की है। जल निगम की ओर से शहर में सर्वे कराकर इस योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसको अगले माह स्वीकृति देते हुए शहर में हर घर पानी पहुंचाने के लिए 48 करोड़ का बजट आवंटित किया है। 

इस योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 110 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली जानी है। यह लाइन इलेक्ट्रोफ्यूजन विधि के माध्यम से डाले जाएंगे। जानकारों का कहना है कि इस विधि से पाइप लाइन में लीकेज की समस्या कम रहेगी। साथ ही सड़कों का भी कम नुकसान होगा। इसके अलावा दो नलकूप भी बनाए जाने हैं। इसको लेकर मीना बाजार और वाटर वर्क्स की जगह को चिन्हित किया गया है। हालांकि अभी जगह फाइनल नहीं हो सकी है। इसको लेकर तैयारी चल रही है। 

स्वीकृति मिलने के जल निगम की ओर से 35 करोड़ की कार्ययोजना बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक कुल पांच फर्मों की ओर से टेंडर डाले गए हैं। जिनकी विट खुलना बाकी रह गया है। कयास लगाए जा रहे हैं 15 अप्रैल तक काम शुरू करा दिया जाएगा। इस योजना से पूरे शहर को पानी आसानी से पहुंचाया जा सके। नगरपालिका के अफसरों के अनुसार इस योजना से पूरे शहर के 27 वार्ड में पानी पहुंचेगा।

15 हजार घरों में होंगे पानी के नए कनेक्शन
कार्यदायी संस्था को पाइप लाइन का काम पूरा करने के बाद घरों में कनेक्शन करने की जिम्मेदारी भी दी गई है। ताकि लोगों के घरों तक पानी पहुंच सके। इतना ही नहीं कई वार्डों में पुरानी लाइन बिछी हुई है। जहां आए दिन लीकेज की समस्या बनी रहती है। ऐसी लाइन को भी सर्वे कराकर वहां नई लाइन डाली जाएगी। ताकि लीकेज की समस्या सामने न आने पाए। नगरपालिका की ओर से करीब 15 हजार मकानों में नए कनेक्शन किए जाने हैं। इसको लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

अमृत 1.0 योजना के तहत कुछ इलाकों में घरों के कनेक्शन और पाइप लाइन नहीं डाली जा सकी है। छूटे हुए इलाकों में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए अमृत 2.0 योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत करीब 15 हजार घरों में कनेक्शन दिए जाने हैं, जोकि निशुल्क होंगे। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा- शुभभ अग्रवाल, जेई जल निगम।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फर्जी दस्तावेजों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, 22 और FIR