लखीमपुर खीरी में मकानों पर लगे लाल निशान, अब तोड़े जाएंगे...सड़क चौड़ीकरण का काम तेज

लखीमपुर खीरी में मकानों पर लगे लाल निशान, अब तोड़े जाएंगे...सड़क चौड़ीकरण का काम तेज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: राजापुर चौराहे से डॉन बास्को पुलिया तक फोरलेन निर्माण का काम तेजी से शुरू हो गया है। सड़क के दोनों ओर बजरी-मौरंग का काम शुरू कर दिया गया है। चौड़ीकरण की जद में आए लाल निशान लगे मकान और दुकान तोड़े जा रहे हैं।

राजापुर चौराहे से डॉन बास्को स्कूल के पास पुलिया तक फोरलेन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। सोमवार को अतिक्रमण की जद में आए मकानों व दुकानों पर लाल निशान लगाए गए थे। किसी का तीन फुट तो किसी का साढ़े चार फुट अतिक्रमण पाया गया। पीडब्ल्यूडी की चेतावनी को देखते हुए मकान व दुकान स्वामियों ने निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया है। 

दुकान स्वामी श्याम सुंदर गुप्ता, विनोद कुमार, सचिन कुमार, बाबूराम, दिलीप कुमार आदि का कहना है कि सड़क के एक ओर रसूखदार लोग रहते हैं, जिधर नाला बना है, लेकिन उसे टस से मस नहीं किया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ के नाले को हटाकर पीछे किया जा रहा है। वजह है कि इस ओर गरीब लोग रहते हैं, जो अपनी आवाज बुलंद नहीं कर सकते। उधर, बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं हटवाए गए हैं, जबकि सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। इससे लोगों में रोष है।

मनमानी के कारण राहगीरों को हो रही दिक्कत
सड़क चौड़ीकरण के कार्य में कार्यदायी संस्था मनमानी कर रही है। शुक्रवार को सुबह ऑफिस के समय पर पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी गई, जिससे राजापुर चौराहे से लेकर सौजन्या चौराहे तक और खीरी रोड पर जाम लग गया। सिविल कोर्ट के वकील राजेश गुप्ता, मनमोहन त्रिवेदी, विवेक शुक्ला आदि ने बताया कि वह पौन घंटे की देरी से कोर्ट पहुंच पाए।

मकान स्वामी बोले- निर्माण कितना तोड़ना है, किसी ने नहीं बताया
मकान स्वामी श्याम सुंदर गुप्ता, सीटू और सलीम आदि बताते हैं कि लाल निशान तो लगा दिए, लेकिन विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने नहीं बताया कि उन्हें कितना निर्माण तोड़ना है। कोई साढ़े तीन फुट तोड़ने को कहता है तो कोई पांच फुट। विभाग को नपाई कराकर जितने फुट जगह लेनी है, पहले बता देना चाहिए। ताकि दोबारा दिक्कत न हो।

बिजली विभाग को रिमाइंडर दिया है। जल्द ही खंभे और ट्रांसफार्मर हटा लिए जाएंगे। साथ ही जिसका निर्माण जद में आएगा, उसे हटवाया जाएगा। कुछ लोग खुद हटवा ले रहे हैं, जो नहीं हटवाएंगे, उनका हटवा दिया जाएगा और मलबा आदि भी जब्त कर लिया जाएगा- केके झा, अधिशासी अभियंता- पीडब्ल्यूडी।

यह भी पढ़ें-  लखीमपुर खीरी: मियां बीवी का हुआ विवाद... पति ने कर डाला पत्नी का वो वाला फोटो वायरल!

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री