लखनऊ: पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा, पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसियों ने घर में घुस कर मां-बेटी की पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। काकोरी थाना क्षेत्र के कलिया खेड़ा की रहने वाली मालती गौतम ने बताया कि आए दिन पड़ोसी उसके परिवार से …
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में पति की गैर मौजूदगी में पड़ोसियों ने घर में घुस कर मां-बेटी की पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। काकोरी थाना क्षेत्र के कलिया खेड़ा की रहने वाली मालती गौतम ने बताया कि आए दिन पड़ोसी उसके परिवार से गाली-गलौज और मारपीट करते हैं।
बीते गुरुवार को पति चंदभान व बेटा मजदूरी करने गये थे। वह बेटी के साथ घर में अकेली थी। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी ज्ञानवती, सुचि, रुचि और उनका बेटा नितिन यादव जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर घर में जबरन घुस आए। फिर गाली-गलौज कर घर खाली करने की बात करने लगे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उसे पीटने लगे।
मां को पीटता देखकर बेटी बचाने के लिए दौड़ी तो पड़ोसियों ने पीड़िता की बेटी का दुपट्टे से गला कस दिया। घर में चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। इसके बाद आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, बलवा, धमकी देना और एसी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: असलहा दिखाकर रंगदारी मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल व कट्टा बरामद