लखनऊ : केजीएमयू में डॉक्टर निलंबित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

लखनऊ : केजीएमयू में डॉक्टर निलंबित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

लखनऊ । केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग के एक निलंबित डॉक्टर की बहाली के आदेश जारी किया गया। दूसरी ओर कुछ समय बाद ही दोबारा उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस मामले के बाद केजीएमयू में हलचल है। नेत्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. अपजित कौर ने पांच जनवरी 2022 को कुलपति को पत्र लिखकर डॉ. …

लखनऊ । केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग के एक निलंबित डॉक्टर की बहाली के आदेश जारी किया गया। दूसरी ओर कुछ समय बाद ही दोबारा उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस मामले के बाद केजीएमयू में हलचल है।

नेत्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. अपजित कौर ने पांच जनवरी 2022 को कुलपति को पत्र लिखकर डॉ. गौरव कुमार की शिकायत की थी, जिसमें 30 दिसंबर 2021 को कुलपति कार्यालय में हुई बैठक का जिक्र किया गया था। आरोप है कि डॉ. गौरव कुमार ने बैठक में अनुशासनहीनता की थी। इसके बाद मामले को कार्यपरिषद में रखा गया।

कार्यपरिषद ने डॉ. गौरव को निलंबित करने की संस्तुति की। डॉ. गौरव ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने 23 मई को कार्य परिषद के आदेश को रद्द कर दिया था। आदेश में शिकायती पत्र को अगली बैठक में जांच के लिए रखने की अनुमति दी थी, इसके लिए शर्त तय की थी कि इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति नहीं करेंगे।

विभागाध्यक्ष भी उसमें शामिल नहीं होगी। तीन जून को केजीएमयू में कार्य परिषद की बैठक हुई। इसमें डॉ. गौरव के निलंबन के आदेश को रद्द कर दिया गया। कुछ समय बाद प्रति कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डॉ. गौरव के अनुशासनहीनता के मामले को रखा गया। कमेटी ने डॉ. गौरव को निलंबित करने की संस्तुति कर दी। नतीजतन बहाली के बाद फिर से डॉ. गौरव के निलंबन का आदेश जारी किया गया।

यह भी पढ़ें : विटामिन ए की कमी से हो सकता है कैंसर, केजीएमयू के शोध में हुआ खुलासा

ताजा समाचार

बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में 30 एटीवीएम से मिलेगा रेल टिकट
बरेली: सपा और कांग्रेस के पार्षदों की भी होगी परीक्षा, इंडिया गठबंधन ने मतदान बढ़ाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी
बहू का चढ़ा पारा : पारिवारिक न्यायालय के बाहर सास के बाल पकड़ कर जमीन पर पटका
Kanpur: शोहदे ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया में किया वायरल, रिपोर्ट दर्ज
बदायूं: सपा जिलाध्यक्ष की कार से हुई थी अधिवक्ता की मौत, मौके से भाग गया था चालक...जानिए मामला
पीलीभीत: जंगल सफारी के नए नियम पर भड़के चालक-गाइड, मुस्तफाबाद गेट पर दिया धरना, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी