बहू का चढ़ा पारा : पारिवारिक न्यायालय के बाहर सास के बाल पकड़ कर जमीन पर पटका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सास का आरोप है कि उनके परिवारिक सदस्यों को देख बहू देने लगती है गालियां

अमृत विचार, लखनऊ।  दहेज उत्पीड़न के मामले में पैरवी करने आए महिला के साथ उसकी बहू ने मर्यादा की सारीं हदें पार कर दी। पारिवारिक न्यायालय परिसर के बाहर बहू ने सास के बाल पकड़ उसे जमीन पर पटक दिया। सड़क पर महिलाओं को झगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने हस्ताक्षेप किया। इसके बाद पीड़िता ने बहू के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए  जाने की मांग की है।

बीबीडी थाना अंतर्गत तिवारीगंज निवासी नीलम त्रिपाठी के बेटे राजशेखर की शादी पीजीआई वृंदावन कॉलोनी निवासी कीर्ति शुक्ला से हुई थी। नीलम का आरोप है कि शादी के बाद से बहू-बेटे के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा। उसके बाद उनका झगड़ा परिवारिक विवाद में तब्दील हो गया। शनिवार को नीलम पैरवी के लिए पारिवारिक न्यायालय गईं थीं।

उनका आरोप है कि न्यायलय परिसर में कीर्ति शुक्ला मां मालती के साथ मौजूद थी। उन्हें देखते ही बहू गालियां देने लगी। इस पर पीड़िता ने विरोध किया तो बहू ने मां मालती के साथ मिलकर उनके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद मां-बेटी ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। बताया कि न्यायलय परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें अलग किया और बहू को समझाने की कोशिश की। बावजूद इसके बहू ने मर्यादा की सारें हदें पार कर दी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नीलम की तहरीर पर प्राथमिकी  दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर