लखनऊ: बाजार खाला पुलिस ने जुआ खेलते 12 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: बाजार खाला पुलिस ने जुआ खेलते 12 लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी के बाजार खाला पुलिस ने गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर अपट्रान फैक्ट्री के समीप खंडहर में 12 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके पर कुल एक लाख 8 हजार 390 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किये गये। गिरफ्तार युवकों में बाजार खाला थानांतर्गत टिकैतगंज निवासी याकूब (25), …

लखनऊ। राजधानी के बाजार खाला पुलिस ने गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर अपट्रान फैक्ट्री के समीप खंडहर में 12 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मौके पर कुल एक लाख 8 हजार 390 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किये गये।

गिरफ्तार युवकों में बाजार खाला थानांतर्गत टिकैतगंज निवासी याकूब (25), नाका थानांतर्गत राजेंद्र नगर निवासी गुड्डन उर्फ रईस अहमद (36), चारबाग थानांतर्गत मौलवीगंज निवासी मुकेश् सोनकर (39), सहादतगंज निवासी नीरज कुमार (44),रानीगंज निवासी सुनील गुप्ता (45), कैशरबाग निवासी उस्मान (29), मानक नगर निवासी अमित कश्यप (30), वजीरबाग निवासी इमरान खान (30), बिरहना निवासी मोहित गुप्ता (25), आलमबाग निवासी अमन (20), चारबाग निवासी सुशील कुमार (36) व बलरामपुर निवासी अमित सिंह (30) शामिल हैं। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अवैध तमंचे के साथ पकड़ाया शातिर अपराधी

लखनऊ के चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को जांच अभियान के दौरान रहमानपुर मोड़ के पास एक शातिर अपराधी को एक अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त अंकित वर्मा (22) चिनहट थाना अंतर्गत रहमानपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

नाबालिग से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ के गोमती नगर थाना पुलिस ने 8 वर्षीय बच्ची से छेड़खानी करने के एक मामले में कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त सुनील गुप्ता (50) को उसके घर के पास से औचक छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। सुनील गोमती नगर के ही विनयखंड का रहने वाला है। पुलिस ने उसे पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-UP TET पेपर लीक करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को STF ने दबोचा

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में प्रवेश की तैयारी शुरू, जल्द ही स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए खोला जाएगा पोर्टल
Bareilly News: राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ाई
Bareilly News: रेलवे ने बढ़ाया सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की दवाई का कोटा, बीपी और शुगर की तीन महीने की एक साथ ले सकेंगे दवाएं
लोकसभा चुनाव 2024: राष्ट्र-धर्म और आतंकवाद के मुद्दे से बरेली की सियासत को साध गए अमित शाह
Bareilly News: इलेक्ट्रिकल गुड्स निर्माता के गोदाम और कार्यालय में छापा, 1.35 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
Bareilly News: अब मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट