UP TET पेपर लीक करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को STF ने दबोचा

UP TET पेपर लीक करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को STF ने दबोचा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टेट)-2021 की पेपर लीक करने वाले गिराहे के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास पवार उर्फ ताऊ जनपद शामली के कांधली थाना अंतर्गत ऐलन का रहने वाला है। उसके पास से एसटीएफ की टीम ने लीक किया गया टीईटी परीक्षा का एक प्रश्नपत्र, …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टेट)-2021 की पेपर लीक करने वाले गिराहे के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास पवार उर्फ ताऊ जनपद शामली के कांधली थाना अंतर्गत ऐलन का रहने वाला है। उसके पास से एसटीएफ की टीम ने लीक किया गया टीईटी परीक्षा का एक प्रश्नपत्र, मोबाइल फोन और 1700 रुपये नगद बरामद किये हैं।

विदित हो कि टीईटी परीक्षा पेपर लीक करने के मामले में यूपी एसटीएफ अबतक कुल 36 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, जबकि विकास पवॉर फरार चल रहा था। एसटीएफ मेरठ को सूचना मिली कि विकास पवार एलम बस अड्डे पर यात्री शेड के पास खड़ा हुआ है। टीम बनाकर तत्काल छापेमारी करते हुए घेराबंदी कर विकास को मौके से गिरफ्तार किया गया।

दो लाख रुपये में बेचा था प्रश्नपत्र

पूछताछ के दौरान विकास ने बताया कि उसने 28 नवंबर को होने वाली टीईटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र के 11 सेट बागपत के रहने वाले अजीत उर्फ बिट्टू और हरियाणा के रहने वाले सुमित से खरीदे थे। वहीं मनीष ने कहा था कि पेपर के बदले दो लाख रुपये दे देना और बाकी पैसे बांट लेना।

उसने गाजियाबाद के लोनी बस स्टैंड पर मनीष उर्फ मोनू, रवि उर्फ बंटी, धर्मेंद्र मलिक और अजय उर्फ बबलू को दो लाख रुपए में 10 सेट प्रश्नपत्र बेच दिये और एक सेट अपने पास रख लिया। जब उसे पता चला कि गिरोह के लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है तो वह जगह-जगह छिपने लगा। वह दूसरे शहर भागने के लिए ही एलन बस स्टैंड गया था, तभी एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:-रामपुर: डीसीएम और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, चालक की मौत, दो मजदूर घायल

ताजा समाचार

Etawah: इटावा सफारी में शेरनी ने चार मृत शावकों को दिया जन्म...डॉक्टर बोले- प्रीमेच्योर डिलीवरी के कारण हुई मौत
हरदोई: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
बदायूं: फिजियोथेरेपी कराने वालों की हर रोज बढ़ रही संख्या, मरीजों को मिल रहा सिकाई से लाभ
ऐश्वर्या राय का हाथ फैक्चर, फिर भी काले 'गाउन' में 'रेड कार्पेट' पर बिखेरा जलवा...मां का सहारा बनीं आराध्या
Unnao Weather News: 41 डिग्री तापमान में आसमान से बरस रही आग...मौसम वैज्ञानिक की सलाह- जरूरी काम पर ही घर से निकले
बरेली: भीम आर्मी ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग