लखीमपुर-खीरी: उमस भरी गर्मी कर रही बेहाल बिजली भी नहीं दे रही साथ
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। चार दिन पहले आंधी व बारिश के बाद गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़े थे, लेकिन दो दिनों से शुरू हुई भीषण तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुधवार को हाल यह रहा है कि दोपहर सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इससे बाजार में भीड़भाड़ भी नहीं रही। भीषण गर्मी के …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। चार दिन पहले आंधी व बारिश के बाद गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़े थे, लेकिन दो दिनों से शुरू हुई भीषण तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुधवार को हाल यह रहा है कि दोपहर सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इससे बाजार में भीड़भाड़ भी नहीं रही। भीषण गर्मी के बीच शहरवासियों का साथ बिजली भी नहीं दे रही है। दिन भर बिजली की आवाजाही से लोग काफी परेशान हैं। हालांकि बिजली अधिकारी रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई होने का दावा करते हैं , लेकिन यह दावा धरातल पर खरा नहीं उतर पा रहा है।
जिले में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। लोग भीषण गर्मी से बिलबिला रहे हैं। लोगों को अभी उमस भरी गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। बुधवार को हाल यह रहा कि तेज धूप के कारण सड़कों पर दोपहर के 12 बजते सन्नाटा पसर गया। अधिकतर लोग घरों में ही दुबक गए और पंखा, एसी आदि के सहारे समय गुजारने को मजबूर रहे। इससे बाजार में भी सन्नाटा पसर गया। बाजारों में न के बराबर भीड़ दिखाई दी।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। बुधवार को अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। इससे न्यूनतम तापमान जहां 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे पूरे दिन तेज और चटक धूप निकली। तपिश से लोग बेहाल रहे। तपिश के बीच पूरे दिन बिजली भी नखरे करती रही।
शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी बिजली ने उपभोक्ताओं को खूब रुलाया। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अघोषित कटौती जारी रही। वहीं शहर में बिजली की पूरे दिन आवाजाही लगी रही। दिन में करीब छह बार बिजली आधे-आधे घंटे के लिए गुल हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बिजली विभाग निर्धारित रोस्टर के मुताबिक शहर और देहात क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति होने का दावा तो करता है, लेकिन यह दावा हकीकत से उलट है। धरातल पर दावे की पोल खुल रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ने किया बेहाल
भीषण गर्मी के बिजली बिजली सप्लाई का ग्रामीण इलाकों में हाल काफी खराब है। तहसील निघासन, मोहम्मदी, धौरहरा इलाके में ग्रामीणों को छह घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। सिंगाही बिजली उपकेंद्र से जुड़े फरदहिया, ऐली, नौबना आदि गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में छह घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली अधिकारी ठीक ढंग से बात नहीं करते हैं। अधिकारी व बिजली कर्मचारी कहीं तार टूटने तो कहीं अन्य तकनीकी कमी होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी है। इससे लोकल फाल्ट बढ़ीं हैं। फाल्ट ठीक करने के लिए बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ती है। शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति की जा रही है—राम शब्द, अधीक्षण अभियंता, लखीमपुर खीरी।
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड के मुख्य गवाह पर हमला, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग