Kanpur Green Park: बारिश के साए में आज का मैच, रुक-रुककर गिर रही बूंदों से मैदान हुआ गीला
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मौसम ने करवट ली है। सुबह से घने बादल छाए हैं। रुक-रुककर पानी गिर रहा है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आज होने वाले मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच होना है। लेकिन शाम पांच …
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मौसम ने करवट ली है। सुबह से घने बादल छाए हैं। रुक-रुककर पानी गिर रहा है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आज होने वाले मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच होना है।
लेकिन शाम पांच बजे भी ग्रीनपार्क और आस-पास के इलाकों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। ग्रीनपार्क की पिच को कवर कर दिया गया है। लेकिन, आउटफील्ड गीली हो चुकी है। जिससे मैच के होने पर भी संशय मंडरा रहा है।
सोमवार से मौसम बदल गया है। कानपुर में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरु हो गई। वहीं तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंडक का अहसास कराया। मंगलवार सुबह अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से गिरकर 23 डिग्री तक पहुंच गया है। 10.4 किमी. की गति से तेज हवाएं चल रही हैं।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं। हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण स्थानीय स्तर पर बारिश होती रहेगी। मौसम विज्ञानी डा. सुनील पांडेय ने बताया कि धूप निकलने से गर्मी ऊपर की उठती है, हवा में नमी पहले से ही है।
इससे ऊपर क्लाउड फॉर्मेशन हो रहे हैं। इसकी वजह से शहर में ही कहीं बारिश हो रही है। बताया कि मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्वी नम हवा तेज गति से गंगा के मैदानी क्षेत्र में पहुंच रही हैं और बादलों का निर्माण कर रही हैं। जिससे बादल छाए हैं।
यह भी पढ़ें-Kanpur News: आज ग्रीनपार्क जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, छह दिन तक बदला रहेगा ट्रैफिक