कानपुर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नाइजीरियन समते चार गिरफ्तार

कानपुर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नाइजीरियन समते चार गिरफ्तार

कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इनको नेटवर्क अन्य शहरों में फैला हुआ होने की संभावना है। जाजमऊ थानाक्षेत्र के दीप मंडल ने चेन्नई से …

कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इनको नेटवर्क अन्य शहरों में फैला हुआ होने की संभावना है। जाजमऊ थानाक्षेत्र के दीप मंडल ने चेन्नई से बीटेक किया और वहीं पर प्रोडक्शन इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे थे।

उनके पास पिछले वर्ष एक जून को ईमेल आया। उसमें उन्हें अमेरिका की मोबिल आयल कंपनी में नौकरी का आफर था। युवक ने आगे की प्रक्रिया की। मोबिल आयल कंपनी से लूलू एल जानसन नाम के व्यक्ति ने फोन पर बात की और वीजा, के नाम पर 12850 रुपये गौरव उप्रेती नाम के व्यक्ति के आईसीआईसीआई बैंक के खाते में भेज दिए। उनके पास अलग-अलग नंबरों से विदेशी कंपनी के अधिकारी के नाम पर मैसेज आने लगे। कोई एम्बेसी का अधिकारी बनकर बात करता तो कोई कंपनी के एचआर विभाग से।

नौकरी के नाम पर लगातार पैसा मांगने से उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ। दीप से करीब 5 लाख रुपये ठग लिए गए। उन्होंने इसी साल 14 मार्च को जाजमऊ थाने में मुकदमा लिखाया। मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गया, जिस पर टीम ने चार अभियुक्तों को पकड़ लिया। एक-एक करके क्राइम ब्रांच ने तार जोड़े और पूरा मामला परत दर परत खुलता चला गया। दीप से ठगी करने के बाद नाइजीरियन युवक फिर से अपने साथियों के साथ नए शिकार की तलाश में आए थे।

इधर पहले से ही अभियुक्तों को अपने राडार पर लिये क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों को झकरकटी बस अड्डे से दबोच लिया। आरोपितों की पहचान इटावा के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के 22 वर्षीय अश्वनी कुमार और 19 साल के अमन कुमार, हरियाणा के वल्लभगढ़ के 26 वर्षीय शान खान के रूप में हुई। इन सभी ने बैंक खाते नाइजीरिया के दिल्ली के चंदेर नगर के मोसेस को दिए थे। ठगी की रकम इन्हीं आरोपितों के खाते में आती थी। क्राइम ब्रांच की टीम पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। आने वाले दिनों में कुछ अन्य आरोपितों के भी नाम सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : दुष्कर्म का आरोपी जीजा गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत