झारखंड : पलामू में थाना प्रभारी ने आत्महत्या की

झारखंड : पलामू में थाना प्रभारी ने आत्महत्या की

मेदिनीनगर। पलामू जिले में कल देर रात एक थानेदार ने अपने कमरे में फांसी लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पलामू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय शंकर ने मंगलवार को बताया कि नावाबाजार थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लालजी यादव ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। …

मेदिनीनगर। पलामू जिले में कल देर रात एक थानेदार ने अपने कमरे में फांसी लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पलामू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय शंकर ने मंगलवार को बताया कि नावाबाजार थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर लालजी यादव ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह 2012 बैच के दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यादव कल ही रांची जिले के बुढमू थाने के मालखाना का प्रभार देकर यहां लौटे थे।

उन्होंने बताया कि छह जनवरी को पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने दारोगा को कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया था। उन्हें जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के साथ अभद्र व्यवहार करने और काम में सहयोग नहीं करने को लेकर हुआ था। यादव थाना भवन के एक कमरे में रहते थे। उन्होंने अपने मफलर से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर खुदकुशी की। सुबह थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने शव देखा, तब घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है। दारोगा के पास से कोई सुसायड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहनता से जांच कर रही है।