मुजफ्फरनगर: परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर दी जान

 मुजफ्फरनगर: परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर दी जान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक प्रेमी युगल शुभम (32) और नीलम (21) ने अपने परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुभम विवाहित था और नीलम अविवाहित थी। 

अलग-अलग जाति के होने के कारण दोनों के परिजनों ने दोनों को शादी से मना कर दिया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रूपाली राव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

उनके अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन उनके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने बताया कि शुभम के विवाहित होने के बावजूद वह और नीलम एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों अलग-अलग जाति के थे और उनके परिजन उनके प्रेम संबंधों के खिलाफ थे। 

ताजा समाचार

Kanpur में डिप्टी सीएम ने ग्रामीण भाषा में किया संवाद, बोले- ‘कहां हैं प्रधान? कउनो प्रधान इय्हां आवा है का’, खूब बजीं तालियां
हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे, अपने धर्म के साथ धोखा! सपा विधायक के वीडियो पर हमलावर भाजपा विधायक
बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन