हरदोई: जिला महिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बेच डाला ईमान, महिला के शव से गायब कर दिये सोने के कुंडल

हरदोई: जिला महिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बेच डाला ईमान, महिला के शव से गायब कर दिये सोने के कुंडल

हरदोई। जिले में स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार हों या उनके मुंह लगे मातहत, उनकी करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक जिंदा लोगों को लूटा जाता था, लेकिन अब तो मुर्दों तक से लूट-पाट का सिलसिला शुरू हो गया। मामला जिला महिला अस्पताल का है। जहां दम तोड़ चुकी महिला के कान …

हरदोई। जिले में स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार हों या उनके मुंह लगे मातहत, उनकी करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक जिंदा लोगों को लूटा जाता था, लेकिन अब तो मुर्दों तक से लूट-पाट का सिलसिला शुरू हो गया। मामला जिला महिला अस्पताल का है। जहां दम तोड़ चुकी महिला के कान से सोने के कुंडल लूट लेने की बात सामने आईं हैं।

बताया गया है कि पिहानी थाने के राभा गांव निवासी फिरोज ने अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि 14 मई को उसने अपनी गर्भवती पत्नी परवीन बेगम को पिहानी सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर वहां के डाक्टरों ने उसे ज़िला महिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

इसी बीच परवीन रास्ते मे ही ने दम तोड़ दिया। घर वालों ने एम्बुलेंस ड्राइवर से वापस घर ले जाने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी और मर चुकी परवीन बेगम को ज़बरदस्ती महिला अस्पताल ले कर पहुंच गया। इसके बाद शव को अंदर ले जाया गया। साथ में पहुंची आशा बहू ऊषा को बाहर ही रोक दिया गया। कुछ ही देर में मृत घोषित की सूचना के साथ शव बाहर कर दिया गया, और मृतक के कान से सोने के कुंडल निकाल लिए गए।

फिरोज का कहना है कि जब उसने कुंडल के बारे में पूछताछ की, पहले तो उसे कोई सही जवाब नहीं दिया गया बल्कि बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।इस बात से खफा फिरोज ने अफसरों को चिट्ठी भेजकर स्वास्थ्य कर्मियों की इस तरह की करतूत सामने रखी है। इस बारे में सीएमएस डा. विनीता चतुर्वेदी से बात करनी चाही गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। माना जा रहा है कि उन्होंने जवाबदेही से बचने के लिए मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया होगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अचानक कोरोना के कई केस मिलने से मचा हड़कंप! स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी में किया मॉक ड्रिल