रामपुर : विदेश से लौटे चार यात्री समेत पांच निकले कोरोना संक्रमित

रामपुर : विदेश से लौटे चार यात्री समेत पांच निकले कोरोना संक्रमित

रामपुर, अमृत विचार। कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन की राहत के बाद बुधवार को कोरोना के पांच और रोगी मिले हैं। इस तरह जिले में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। संक्रमितों में चार लोग विदेश से वापस लौटे हैं। कोरोना रोगियों का घर पर …

रामपुर, अमृत विचार। कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन की राहत के बाद बुधवार को कोरोना के पांच और रोगी मिले हैं। इस तरह जिले में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। संक्रमितों में चार लोग विदेश से वापस लौटे हैं। कोरोना रोगियों का घर पर ही इलाज शुरू किया गया है।

जिले में फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है लोगों में खौफ बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के पांच नए रोगी सामने आए हैं। शहर के बेनजीर निवासी एक महिला संक्रमित पाई गई है,जबकि विदेश से लौटे भैंसखाना व छिपियान निवासी दो युवक, बढ़पुरा शुमाली और पिपलिया गोपाल निवासी  कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह सभी विदेश से वापस लौटे थे। वापस लौटने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह जिले में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है।

ताजा समाचार