रामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से किया गलत काम...युवक पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से किया गलत काम...युवक पर रिपोर्ट दर्ज

सैदनगर, अमृत विचार। एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 
मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक युवक का अजीमनगर क्षेत्र की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 1 वर्ष से दोनों फोन पर बातें किया करते थे। आरोप है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को कई बार घूमने के लिए अपने साथ लेकर गया था। इस दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। 8 दिन पहले युवती ने शादी की जिद की तो प्रेमी शादी से मुकर गया। प्रेमिका ने पूरा माजरा अपने परिजनों को बताया तो उनके होश उड़ गए।

युवती के परिजन प्रेमी के घर पहुंचे। परिजनों से शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवक के परिजनों ने शादी करने से साफ मना कर दिया। अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मिलक खानम थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  कर ली है। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर: महिला से गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार