रामपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया...युवक से हो गई 9.80 लाख की ठगी

रामपुर: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया...युवक से हो गई 9.80 लाख की ठगी

रामपुर, अमृत विचार। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती ने अपने दोस्त को घर बुलाकर अपने रिश्तेदारों से मिलाकर युवक से 9.80 लाख  की ठगी कर ली। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी मोहम्मद शानू का कहना है कि उसकी मित्र शिवांगी ने जो कि मुरादाबाद की रहने वाली है। उसने कुछ समय उसे अपने घर बुला लिया था। उसके बाद शिवांगी ने अपनी चाची एकता से मिलवाया था। जहां उन्होंने बताया कि मेरा भाई अकुंर रेलवे में लोको पायलेट असिस्टेन्ट पद पर तैनात है। जबकि मेरी बहन भावना रेलवे में क्लर्क के पद पर तैनात है। उसके रिश्तेदार हिमांशु पांडे डीआरएम आफिस में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। एकता ने अपने भाई अकुंर को पीड़ित से मिलवाया, आरोपी अकुंर ने कहा कि वह कई युवकों की नौकरी ग्रुप डी में लगवा चुका है। उसके बाद  शानू की नौकरी लगवाने के लिए 12 लाख रुपये में डील तय हो गई थी। उसके बाद पीड़ित ने 2 लाख 94 हजार रुपये अलग-अलग तारीखों में एकता सिंह के घर जाकर उसके भाई अकुंर को दे दिए थे। 

इसके अलावा एकता सिंह ने अपनी बहन भावना के खाते में दो बार करके 1 लाख 56 हजार रुपये पड़वाए थे। उसके बाद एकता ने 27 नवंबर 2019 को अकुंर के खाते में एक लाख रुपये पड़वाए। उसके बाद एकता ने फिर से भावना के खाते में दो बार करके 50- 50 हजार रुपये डलवाए। उसके बाद फिर से 5 हजार रुपये भावना के खाते में ट्रांसर्फर कर दिए। आरोपियों के कहने पर 10 दिसंबर 2019 को पीड़ित लखनऊ डीआरएम आफिस पहुंचा तो वहां पर पहले से आरोपी मौजूद थे। 

उसके बाद आरोपियों ने उसको ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जिसके बाद युवक खुशी-खुशी घर आ गया। धीरे-धीरे करके उसने 12 लाख  रुपये खाते में डाल दिए। बाद में पता चला कि लेटर फर्जी है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने अपने पिता को सारी बात बता दी। फिर पीड़ित अपने पिता के साथ एकता के घर पहुंचा तो आरोपी महिला ने पिता  पुत्र को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी। उसके बाद काफी कोशिश के बाद  2 लाख 20 हजार रुपये वापस ले लिए और पैसे वापस नहीं मिलने पर  पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

Kanpur: एचबीटीयू के तकनीक महोत्सव रेजोनेन्स में विशेषज्ञों ने युवाओं को दी सलाह, बोले- युवा उद्यमिता में आगे बढ़ें, स्टार्टअप से ज्यादा जुड़ें
Biography Of Pope Francis: ब्यूनस आयर्स के ईसाई धर्मगुरु बनने की कहानी, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी घटनायें
रामपुर: सड़क किनारे खड़े किसान को ट्रक ने रौंदा, मौत
IPL में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक... अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बांधे शुभमन गिल के नाम के तारीफों के फूल 
लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत