Kanpur में अनियंत्रित ट्रैक्टर रोका, तो ट्रैफिक सिपाही पर चढ़ाया, घायल: आरोपी चालक पर रिपोर्ट दर्ज, भेजा गया जेल

कानपुर, अमृत विचार। ड्यूटी पर तैनात यातायात सिपाही को बेतरतीब व अनियंत्रित ट्रैक्टर रोकने का प्रयास भारी पड़ा। जान से मारने व भागने के इरादे से चालक ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हादसे में सिपाही घायल होकर बर्रा हाईवे पर बेहोश होकर गिर पड़ा। क्षेत्रीय व राहगीरों की मदद से सिपाही को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से ट्रैक्टर नंबर का पता किया और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसके गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मूलरूप से झांसी के विकास नंदनपुरा निवासी राघवेंद्र सिंह ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं। मौजूदा समय में जरौली फेस-टू वैदही विहार में रहते है। रविवार को उनकी ड्यूटी बर्रा हाईवे स्थित बाइपास चौराहा पर थी। दोपहर के समय चौराहा पर आटो और ई-रिक्शा की भीड़ अधिक होने के कारण वह चालकों को भगा रहे थे। इसी बीच शीवर टैंक लगा एक ट्रैक्टर तेज गति में चौराहा पर आया। ट्रैक्टर तेज रफ्तार था और चालक उसे बड़ी लापरवाही से लहराता हुआ चला रहा था।
ट्रैक्टर से कोई हादसा न हो जाए, इस कारण सिपाही राघवेंद्र व मौजूद प्रभारी विजय नारायण सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया। चालक ने गाली-गलौज की और जान से मारने, भागने के इरादे से चालक ने सिपाही की ओर से ट्रैक्टर मोड़ दिया। टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में घायल सिपाही बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। प्रभारी व क्षेत्रीय लोगों ने उसे समीप ही एक अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के बाद मामले की तहरीर बर्रा थाने में दी। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर ट्रैक्टर नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गईं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए। गुजैनी के रामगोपाल चौराहा कच्ची बस्ती निवासी आरोपी चालक अरमान उर्फ सलमान खान को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।