Bareilly: ट्रेन से सफर करने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें...आठ ट्रेनें रेलवे ने कर दी हैं बहाल
रेलवे ने अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों को किया था निरस्त

बरेली, अमृत विचार। रेलवे ने निरस्त चल रहीं आठ ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है। कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन तीसरी लाइन परियोजना के तहत गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन के प्रावधान और गोरखपुर स्टेशन की रिमॉडलिंग के लिए निरस्त की गईं आठ ट्रेनें अब परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएंगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि निरस्तीकरण बहाल कर परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी जंक्शन, लखनऊ और रोजा के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 3 मई तक परिवर्तित मार्ग सगौली, मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी जंक्शन, लखनऊ, रोजा के रास्ते, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 4 मई तक परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर और सगौली के रास्ते, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी जंक्शन, लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, छपरा ग्रामीण और मुजफ्फरपुर के रास्ते, 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 3 मई को परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी जंक्शन, लखनऊ और रोजा के रास्ते और 22552 जालंधर सिटी, दरभंगा एक्सप्रेस 4 मई को परिवर्तित मार्ग रोजा, लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी।
बरेली होकर गुजरेगी कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन कटिहार से 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को और अमृतसर से 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को छह फेरों के लिए किया जाएगा। 05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कटिहार से 21:00 बजे चलकर पूर्णिया 21:32 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर 22:06 बजे, बरेली 23:06 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद 00:53 बजे और अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05735 अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 13:25 बजे चलकर मुरादाबाद 21:50 बजे, बरेली 23:12 बजे, दूसरे दिन शाहजहांपुर 00:20 बजे, कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी।