बाराबंकी : जिला अस्पताल में मजार से हजारों की चोरी, चोरों ने तोड़ा दानपेटी का ताला

बाराबंकी : जिला अस्पताल में मजार से हजारों की चोरी, चोरों ने तोड़ा दानपेटी का ताला

बाराबंकी : जिला अस्पताल परिसर में आपरेशन थिएटर के निकट स्थित मजार की दानपेटी का ताला तोड़ चोर हजारों की नकदी उड़ा ले गये। घटना रविवार की देर रात हुई, इसका पता सोमवार की सुबह चला। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल परिसर में आपरेशन थिएटर के निकट झंडूले शाह बाबा की मजार बनी हुई है। यहां रोज अकीदतमंद जियारत करने आते हैं। मजार की देख रेख करने वाले मोहम्मद चांद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रोज की तरह वह रविवार की रात साढ़े आठ बजे मजार की गेट पर ताला लगाकर घर चले गए थे।

सोमवार की सुबह वह मजार पर आए तो दानपेटी का ताला टूटा हुआ मिला वहीं पेटी में मौजूद रुपये गायब थे। उनके अनुसार करीब 40 हजार रुपये चोरी किए गए हैं। गौरतलब है कि अस्पताल में चौकी भी बनी हुई है, इसके बावजूद चोरों का हौसला बुलंद रहा। इससे यह साफ है कि पुलिस रात्रिगश्त नहीं करती। यहां के मुतवल्ली मोहम्मद आसिफ ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है।

यह भी पढ़ें:- Barabanki : अंडर-19 में बीडीसीए (बी) और अंडर-16 में बीडीसीए (ए) ने जीते मैच

ताजा समाचार