Barabanki murder : माइनर में उतराता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जातते हुए कार्रवाई की मांग

Barabanki murder : माइनर में उतराता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जातते हुए कार्रवाई की मांग

बाराबंकी : एक दिन पूर्व बहन से मिलने गए युवक का शव उसकी ससुराल से तीन किमी दूर एक माइनर में पड़ा मिला। मृतक के मुंह से खून निकलने व पत्नी से चल रही अनबन के कारण घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही हालांकि पुलिस के अनुसार युवकी मौत माइनर में डूबने से हुई है। वहीं पिता ने ससुराल वालों को कटघरे में खड़ा किया है। 

जानकारी के अनुसार टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नागापुर गांव के रहने वाले शिवकुमार रावत का 28 वर्षीय पुत्र शुभम रावत शनिवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के जगतपुर मजरे तोराई गांव निवासी रिश्तेदार शक्तिधर के घर जाने की बात कहकर निकला था। मगर सोमवार सुबह शुभम का शव सिद्धौर देवीगंज संपर्क मार्ग स्थित उदयनगर के शराब ठेके के समीप माइनर में पड़ा मिला, मौके पर उसके मुंह से खून रिस रहा था। शव मिलने की सूचना पर असंद्रा कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है।

प्रभारी के मुताबिक युवक की मौत नहर में डूबने से हुई प्रतीत हो रही है। मौके से उसकी बाइक भी बरामद हुई है। बताया कि शुभम अपने फूफा के गांव तिलसिया बताकर निकला मगर वहां नहीं पहुंचा। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के पिता शिवकुमार ने बताया कि उनके पुत्र का विवाह सिद्धौर चौकी क्षेत्र के जमालापुर गांव निवासी सरोज कुमारी पुत्री चंद्रशेखर के साथ हुआ था। घटना स्थल शुभम की ससुराल से करीब 3 किलोमीटर दूर है। दोनों के मध्य लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिता ने पुत्र के ससुर चंद्रशेखर, साले जितेंद्र पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : शादी की तैयारी में गांव गए वकील के घर बड़ी चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ